क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विराट कोहली यकींनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। यही नहीं कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर भी माने जाते हैं। फिटनेस को लेकर भारतीय क्रिकेट के लिए विराट एक बेंचमार्क हैं और वो हमेशा ही यंग भारतीय खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस, तकनीकी और अन्य बातों को लेकर प्रेरित करते रहते हैं।
इस बीच आखिर क्या है कोहली की इस जबरदस्त फिटनेस का राज, जिसने इन्हें विश्व का इतना बड़ा खिलाड़ी बना दिया। यह सवाल हर किसी के दिमाग में होगा। अब इसका खुलासा खुद विराट ने किया है.कोहली ने आखिरकार अपनी इस फिटनेस का राज़ खोल दिया है।