17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन: गुलाबों से महका शहर… कपल्स ने किया प्यार का इजहार

कपल्स ने एक-दूजे को किया प्रपोज, सुनाए प्यार के तराने सतना. वैलेंटाइन डे का दिन लव कपल्स के लिए खास रहा। शुक्रवार को शहर के होटल, रेस्टोरेंट््स, थिएटर और टूरिज्म स्पॉट््स पर कपल्स ने इस दिन को सेलिब्रेट किया। लोगों ने अपने पार्टनर को गिफ्ट््स और चॉकलेट््स दिए। बाजार में गुलाब के फूलों और बुके […]

2 min read
Google source verification
वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन: गुलाबों से महका शहर... कपल्स ने किया प्यार का इजहार

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन: गुलाबों से महका शहर... कपल्स ने किया प्यार का इजहार

कपल्स ने एक-दूजे को किया प्रपोज, सुनाए प्यार के तराने

सतना. वैलेंटाइन डे का दिन लव कपल्स के लिए खास रहा। शुक्रवार को शहर के होटल, रेस्टोरेंट््स, थिएटर और टूरिज्म स्पॉट््स पर कपल्स ने इस दिन को सेलिब्रेट किया। लोगों ने अपने पार्टनर को गिफ्ट््स और चॉकलेट््स दिए। बाजार में गुलाब के फूलों और बुके की खास डिमांड रही। हालांकि प्रेम व्यक्त करने का कोई विशेष दिन नहीं होता, लेकिन इस खास मौके पर लोग अपनी प्रेम कहानियों को याद करते हैं। कई कपल्स ने अपनी मुलाकात, प्रेम और शादी तक की यात्रा से जुड़ी खास यादों को वैलेंटाइन डे के अवसर पर पत्रिका से शेयर किया।
पहली मुलाकात में हुआ प्यार
कपल आकांक्षा और अनिकेश सोनी का कहना है कि वे हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देते हैं। उनकी शादी 17 नवंबर 2024 को हुई। दोनों की मुलाकात एक शादी के दौरान हुई थी, जहां पहली नजर में ही प्यार हो गया। फिर चार साल बाद उनकी शादी हुई। आकांक्षा और अनिकेश का मानना है कि शादी के दौरान कई मुश्किलें आईं, लेकिन आज भी वे एक साथ हैं और बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि प्रेम को शब्दों में व्यक्त करना मुमकिन नहीं।
एनिवर्सरी और वैलेंटाइन डे एक साथ करते हैं सेलिब्रेट
सतीश और अंकिता तिवारी ने बताया कि उनका वैलेंटाइन डे हमेशा खास होता है। 14 फरवरी 2017 को उनकी शादी हुई थी। अंकिता ने कहा कि शादी से पहले वैलेंटाइन पर उन्हें बुके और चॉकलेट््स मिली थीं, जो उनके लिए एक खास पल था। अब 8 साल हो गए हैं, और हर साल वे अपनी एनेनिवर्सरी और वैलेंटाइन डे को खास तरीके से मनाते हैं। इस साल वैलेंटाइन डे पर उन्होंने सुबह मंदिर दर्शन किए और रात में होटल पार्टी का आयोजन किया।
पति के सपोर्ट ने बढ़ाया हौसला
रावी और दीपेश कौशल की शादी को 15 साल हो गए हैं। रावी बताती हैं कि परिवार की खुशी के साथ उन्होंने अरेंज मैरिज की। पहली मुलाकात के बाद दीपेश की बातें उन्हें बहुत अच्छी लगीं। रावी ने बताया कि शादी से पहले वह वर्किंग वुमन थीं, और दीपेश का हमेशा उन्हें समर्थन मिला। उनके सहयोग से रावी ने कपड़ों की दुकान खोली और आज वह महिला उद्यमी बन गईं, जबकि दीपेश ग्राफिक डिजाइनर हैं। रावी ने कहा कि दीपेश के भरोसे ने ही उन्हें काबिल बनाया है।
एक-दूसरे से करते हैं बहुत प्यार
अंकिता और कुशाग्र भारती का कहना है कि रिश्तों में खुशहाली बनाए रखने के लिए एक-दूसरे से किए गए वादों को याद रखना जरूरी है और एक-दूसरे की खुशियों का ध्यान रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है। वे बताते हैं कि वे 10 सालों से अपने रिश्ते और वादों को निभा रहे हैं। एक-दूसरे से बेहद प्यार करने और समझने के कारण, वे आज भी एक-दूसरे को ऐसा महसूस कराते हैं जैसे कल ही मिले हों। वे वैलेंटाइन डे को हर साल उत्सव के रूप में मनाते हैं, जिससे वे अपने रिश्ते के पल को यादगार बनाते हैं।
रिलेशनशिप में एक-दूसरे को समझना जरूरी
इंद्राणी और रवीन्द्र चटर्जी की शादी को 17 साल हो चुके हैं। वे मानते हैं कि अच्छे रिश्ते का मूल मंत्र एक-दूसरे को समझना और पार्टनर की बातों का सम्मान करना है। इंद्राणी बताती हैं कि उनके पति हर वैलेंटाइन पर उन्हें गुलाब का पौधा गिफ्ट करते हैं, और उनका मानना है कि ये गुलाब हमारे प्यार की याद बनेंगे। परिवार के साथ समय बिताने को वे जरूरी मानते हैं, जिससे विचारों का आदान-प्रदान होता है। दोनों ने एक-दूसरे के शौक को अपनाया है और गार्डङ्क्षनग में समय बिताते हैं।