21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO : अवधि को बीते 7 माह, नहीं बना कालकाजी वाटर फ्रंट

बजट का अभाव : वाटर फ्रंट के लिए 1.50 करोड़ रुपए हुए थे मंजूर, अभी तक 35 लाख ही मिले शहरवासियों को करना पड़ेगा और इंतजार सिरोही. शहरवासियों को कालकाजी तालाब वाटर फ्रंट की सौगात का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कार्य पूरा होने की अवधि को 7 माह बीत चुके, लेकिन निर्माण के नाम […]

Google source verification

बजट का अभाव : वाटर फ्रंट के लिए 1.50 करोड़ रुपए हुए थे मंजूर, अभी तक 35 लाख ही मिले

शहरवासियों को करना पड़ेगा और इंतजार

सिरोही. शहरवासियों को कालकाजी तालाब वाटर फ्रंट की सौगात का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कार्य पूरा होने की अवधि को 7 माह बीत चुके, लेकिन निर्माण के नाम पर महज पत्थर डाले हुए हैं। यहां तालाब के पास बनने वाले वाटर फ्रंट का कार्य बजट के अभाव में पिछले 6 माह से बंद पड़ा है। यह कार्य 24 जनवरी 2024 को पूर्ण करना था, लेकिन बजट नहीं मिलने से कार्य अभी तक भी अधूरा पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक कालकाजी वाटर फ्रंट निर्माण का करीब 1.50 करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसमें 1.35 करोड़ पर्यटन विभाग की ओर से व 15 लाख रुपए नगर परिषद सिरोही की ओर से स्वीकृत किए थे, लेकिन अभी तक पर्यटन विभाग ने महज 35 लाख रुपए ही निर्माण कार्य के लिए दिए हैं। ठेकेदार ने यहां पत्थर डाल रखे हैं, लेकिन बजट नहीं आने से आगे का कार्य बंद कर दिया। पिछले 6 महीनों से यह कार्य बंद पड़ा हुआ है।

नगर परिषद ने लिखा पत्र, नहीं मिली राशि

बजट को लेकर नगर परिषद सिरोही की ओर से पर्यटन विभाग को पत्र भी लिखा है, लेकिन अभी तक बजट नहीं मिला। ऐसे में बजट मिलने पर ही इसका निर्माण होगा और यह योजना धरातल पर उतरेगी। वर्तमान में लम्बे समय से कार्य बंद पड़ा है।

वाटर फ्रंट में यह होंगे आकर्षण

कालकाजी वाटर फ्रंट में आमजन के लिए गार्डन विकसित किया जाएगा। इसके अलावा यहां सेल्फी पॉइंट, ओपन जिम बनाया जाएगा। हेरिटेज बिजली पोल, फव्वारा एवं जन सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण समेत अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। सिरोही शहर में पहला वॉटर फ्रंट होगा।

बजट के अभाव में बंद हैं कार्य..

बजट नहीं मिलने व बारिश का समय होने से शहर स्थित कालकाजी वाटर फ्रंट का कार्य बंद है। बजट मिलते ही यह काम शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा।

भंवराराम पटेल, आयुक्त, नगर परिषद सिरोही

बड़ी खबरें

View All

समाचार