समाचार

Water crises: जल समस्या को लेकर आप पार्टी का अनोखा प्रदर्शन

-नवीन जलावर्धन योजना में खामियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

less than 1 minute read
Apr 17, 2025

सिवनी. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जल समस्या को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। काफी संख्या में बच्चे एवं महिलाएं सिर पर घड़ा रखकर नगर पालिका कार्यालय पहुंची। आप पार्टी के पदाधिकारियों ने नगरपालिका सीएमओ विशाल सिंह मर्सकोले को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने लगभग 63 करोड़ रूपये खर्च कर नवीन जलावर्धन योजना पर सवाल खड़े किए। कहा कि योजना को पूरे हुए पांच वर्ष भी नहीं बीते हैं। शहर की लगभग 2 लाख से अधिक आबादी अप्रेल के प्रथम सप्ताह से ही पानी के लिये तरस रही है। इस विषय में स्थानीय नगरीय प्रशासन, जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं लापरवाही उजागर हुई है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर नवीन जलावर्धन योजना के तहत हुए कार्यों की जांच की मांग की। कहा कि ग्रीष्म काल में जल संसाधन विभाग द्वारा भीमगढ़ से पानी बालाघाट जिले में सिंचाई हेतु छोड़े जाने का निर्णय वर्तमान जल संकट का कारण है। जल स्तर के घटने की सूचना व निगरानी का स्थानीय नगर पालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ध्यान नहीं दिया गया और लापरवाही बरती गई है जिस कारण वर्तमान जल संकट उत्पन्न हुई है। पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से अन्य बिन्दुओं पर भी ध्यान दिलाकर जांच की मांग की। जिलाध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Published on:
17 Apr 2025 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर