यूपी न्यूज

Weather alert: यूपी में झमाझम बारिश के साथ गरजा बादल, इन जिलों में 2 घंटों होगी मूसलाधार बारिश

Weather alert: उत्तर प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश।

less than 1 minute read

Weather alert: उत्तर प्रदेश में लगातार हीटवेव और गर्मी से राहत मिलन पर आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। अगले 24 घंटों में मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में अगले 7 दिनों तक कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इन शहरों में शनिवार तक भीषण गर्मी के साथ हीटवेव से लोग परेशान हो गए थे।

इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर,बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार यूपी में अगले 24 घंटों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। एक तो जगह पर मूसलाधार बारिश के साथ मेघ गर्जन पर देखा जा सकता है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोई राहत नहीं
वहीं दूसरी ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव का कहर बरस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में जुलाई तक मानसून आने के आसार हैं। जुलाई से पहले किसी भी प्रकार की राहत नजर नहीं आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा जहां पर 44.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा वहीं दूसरी ओर यहां का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Published on:
18 Jun 2023 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर