21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

11 जुलाई को थिएटर में क्यों देखने जाएं ‘मालिक’, राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने बताई वजह

राजकुमार ने कहा कि ‘मालिक’ बहुत बिलीवबल और मिट्टी से जुड़ी हुई कहानी है। फिल्म के किरदार के लिए करीब तीन महीने तक शेविंग नहीं करवाई थी। ‘मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं’, ‘इतना गोली मारो जितना प्रदेश के इतिहास में आज तक नहीं चला’ समेत कई डायलॉग फिल्म में सुनने को मिलेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Darsh Sharma

Jul 10, 2025

अगर आपमें काबिलियत है और आप सबसे ज्यादा मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तो वक्त भले ही लग जाएगा, लेकिन जिंदगी का मजा आ जाएगा। यह कहना है फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का। वे उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और फिल्म के निर्देशक पुलकित के साथ राजस्थान पत्रिका ऑफिस पहुंचे। पत्रिका से खास बातचीत में फिल्म के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि ये निचले तबके से आए मजबूत बाप के बेटे की कहानी है। लोगों को उससे अपेक्षा रहती है कि वह भी यही करेगा। लेकिन वह इन अपेक्षाओं को तोडकऱ मालिक बनने की ओर जाता है। मालिक, 1980 के दशक के इलाहाबाद पर आधारित एक एक्शन एंटरटेनर है। यह फिल्म महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की एक कड़वी कहानी है। यह उस दुनिया की कीमत दिखाती है, जहां बंदूक, लालच और वफादारी का राज चलता है। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।