अगर आपमें काबिलियत है और आप सबसे ज्यादा मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तो वक्त भले ही लग जाएगा, लेकिन जिंदगी का मजा आ जाएगा। यह कहना है फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का। वे उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और फिल्म के निर्देशक पुलकित के साथ राजस्थान पत्रिका ऑफिस पहुंचे। पत्रिका से खास बातचीत में फिल्म के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि ये निचले तबके से आए मजबूत बाप के बेटे की कहानी है। लोगों को उससे अपेक्षा रहती है कि वह भी यही करेगा। लेकिन वह इन अपेक्षाओं को तोडकऱ मालिक बनने की ओर जाता है। मालिक, 1980 के दशक के इलाहाबाद पर आधारित एक एक्शन एंटरटेनर है। यह फिल्म महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की एक कड़वी कहानी है। यह उस दुनिया की कीमत दिखाती है, जहां बंदूक, लालच और वफादारी का राज चलता है। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।