19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंबलडनः हैरतअंगेज वापसी के साथ फेडरर सेमीफाइनल में

11वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर ग्रैंडस्लैम में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी बनाया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Jul 07, 2016

Roger Federer

Roger Federer

लंदन। स्विस स्टार रोजर फेडरर ने दो सेट से पिछडऩे के बाद हैरतअंगेज वापसी करते हुए क्रोएशिया के मारिन सिलिच को बुधवार को 6-7, 4-6 ,6-3, 7-6, 6-3 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही 11वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर ग्रैंडस्लैम में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी बनाया।

विंबलडन में सात बार चैंपियन रह चुके और यहां तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने नौवीं सीड सिलिच से पांच सेटों तक चला यह मुकाबला तीन घंटे 17 मिनट के जबरदस्त संघर्ष में जीता। फेडरर ने बेहतरीन ग्राउंड स्ट्रोक खेले और सिलिच पर लगातार दबाव बनाते हुए उन्हें गलतियां करने पर मजबूर किया। सिलिच आखिर दबाव में टूट गये और मैच गंवा बैठे।

सेमीफाइनल में फेडरर का मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा। राओनिक ने दुनिया के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच का शिकार करने वाले जाएंट किलर अमेरिका के सैम क्वेरी का दो घंटे 31 मिनट में 6-4, 7-5, 5-7, 6-4 से शिकार कर लिया। राओनिक इस तरह दूसरी बार ङ्क्षवबलडन सेमीफाइनल में पहुंच गए। इससे पहले वह 2014 में भी सेमीफाइनल में पहुंचे थे उन्हें तब फेडरर के हाथों लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा था।

आखिरी सेट का रोमांच
फेडरर और सिलिच का यह मुकाबला हर लिहाज से रोमांचक रहा। फेडरर ने 40-15 के स्कोर पर एस लगाते हुए जीत अपने नाम की और फिर हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। निर्णायक सेट में फेडरर का खेल अपने चरम पर था और 3-3 की बराबरी के बाद फेडरर ने सातवें गेम पर अपनी सर्विस बरकरार रख 4-3 की बढ़त बनाई। सेट में 5-3 से आगे हुए फेडरर ने नौवें गेम में सिलिच को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

ये भी पढ़ें

image