25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बातः पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की टिप्पणी क्या टीम इंडिया को आईना दिखाती है?

अनेक पाठकों ने प्रतिक्रया व्यक्त की है। प्रस्तुत हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं -

3 min read
Google source verification

image

Nitin Kumar

Jul 31, 2023

आपकी बातः पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की टिप्पणी क्या टीम इंडिया को आईना दिखाती है?

आपकी बातः पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की टिप्पणी क्या टीम इंडिया को आईना दिखाती है?

लक्ष्य न भूले टीम इंडिया

वेंकटेश प्रसाद के कथन को सकारात्मक एवं प्रेरक संदेश के रूप में देखा जाना चाहिए। वह भारत के उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति चिंतित हैं। वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की आशंका को लेकर उनके मन में पीड़ा है। वह इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलियाई टीम से बेहतर टीम चाहते हैं। वे चाहते हैं कि टीम इंडिया छोटी जीत पर खुशी मनाते हुए बड़े लक्ष्य एवं भारत के उत्कृष्ट प्रदर्शन को न भूले।

- सतीश उपाध्याय, मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़

........................

चैंपियन टीम बनने से कोसों दूर भारतीय टीम

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन होने से पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम को आईना दिखाते हुए कहा कि भारतीय टीम ने पिछले वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया है। वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम इंडिया को अपने रवैये में बदलाव करने की जरूरत है और बड़ी सफलता को हासिल करने के लिए टीम को खेल पर फोकस करना चाहिए। पैसा-पॉवर होने के बावजूद टीम छोटी-मोटी सफलता का जश्न मनाने की आदी हो गई है। भारतीय टीम चैंपियन टीम बनने से कोसों दूर है। चैंपियन टीम बनने के लिए भारतीय टीम को बहुत परिश्रम करना होगा।

- प्रणय सनाढ्य, उदयपुर

........................

टीम में नजर आ रही खामियां

विश्व कप की तैयारी एक साल पहले से ही की गई होती तो हमें अभी टीम कॉम्बिनेशन बनाने के लिए इतने जोखिम नहीं उठाने पड़ते। पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया की आलोचना इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि टीम में कई खामियां नजर आ रही हैं और इन खामियों को दूर किए बिना विश्व विजेता बनना असंभव है फिर भले ही टूर्नामेंट की मेजबानी भारत ही क्यों न कर रहा हो।

- शुभम वैष्णव, सवाई माधोपुर

.......................

पैसा और पॉवर से खिलाड़ी हुए अहंकारी

वेस्टइंडीज से दूसरा वनडे मैच हारने के बाद, वेंकटेश प्रसाद की टिप्पणी टीम इंडिया को सचमुच आईना दिखाती-सी प्रतीत होती है। अत्यधिक पैसा मिलने से वर्तमान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अहंकारी हो गए हैं। पैसा मिलने के घमंड में, वे अनुभवी और सीनियर खिलाडियों से मैच पूर्व राय लेना नहीं चाहते हैं। हर छोटी कामयाबी मिलने पर खुशियां और जश्न मनाते, भारतीय खिलाड़ी प्रतिष्ठा वाले मैचों में हमेशा ज्यादा निराश करते हैं। समय रहते खिलाड़ियों को अहंकार छोड़ गावस्कर, कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद आदि जैसे क्रिकेट के अनुभवी दिग्गजों की सलाह लेनी चाहिए वरना आज अन्य देशों के बीच रैंकिंग में टीम इंडिया फिसड्डी बनती जाएगी।
- नरेश कानूनगो, देवास, मध्यप्रदेश.

......................

जश्न बड़े और दर्शन छोटे

आईना झूठ नहीं बोलता। अनुभवी गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की टिप्पणी बेशक वो आईना है जिसे टीम इंडिया को देखना चाहिए और सीमित ओवर्स के प्रदर्शन के लिए सुधारात्मक अभ्यास और बेहतर प्रयास करने चाहिए। टीम इंडिया को सीमित ओवर्स वाले प्रदर्शन में रोमांचकता और आक्रामकता जैसे अभावों को दूर करना ही होगा। टेस्ट मैच सफल प्रदर्शनों की तरह ही सीमित ओवर्स में प्रदर्शन हो तभी टीम इंडिया को संतुष्ट होना चाहिए। जश्न बड़े और प्रदर्शन छोटे के आईने को टीम इंडिया गौर से देखे।

- मुकेश भटनागर, वैशालीनगर, भिलाई

........................

टीम इंडिया को मनन करना चाहिए

वेस्टइंडीज से दूसरे वनडे मैच में पराजित टीम इंडिया की पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आलोचना की है। वेंकटेश प्रसाद ने स्पष्ट शब्दों में टीम इंडिया को आगाह किया है कि टीम इंडिया का सीमित ओवरों वाले मैच में प्रदर्शन और उनका अपनी जीत को लेकर अतिविश्वास ही उनकी पराजय का प्रमुख कारण है। टीम इंडिया छोटी-मोटी जीत का जश्न मनाने की आदी हो चुकी है। उसे अपनी कमियों को देखकर उन्हें सुधारने में कोई रुचि नहीं रहती। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की आलोचनात्मक टिप्पणियां टीम इंडिया को आईना दिखाने वाली हैं।

- ओमप्रकाश श्रीवास्तव, उदयपुरा, मप्र

........................

ताकि आईना देखने से न लगे डर

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि भारतीय टीम का रवैया और तरीका दोनों ही ठीक नहीं है। बड़ी और ताकतवर टीम होने के बाद भी छोटी-छोटी जीत पर जश्न मनाना ठीक नहीं कहा जा सकता है। भारत की टीम चैंपियन टीम के दर्जे से दूर होती जा रही है। टीम के गिरते स्तर पर वेंकटेश की टिप्पणी टीम को आईना दिखाती है। बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सामने हमारा फीका प्रदर्शन हमारी कमजोरी को दर्शाता है। 6 विकेट से हारना हमारे कमजोर प्रदर्शन को दर्शाता है। हमारी टीम को समय रहते समुचित सुधार कर लेना चाहिए ताकि उसे आईना देखने से भी डर नहीं लगे।

- डॉक्टर माधव सिंह, श्रीमाधोपुर, सीकर