ओपिनियन

आपकी बात, बालासोर रेल हादसे जैसी दुर्घटनाएं कैसे रोकी जा सकती हैं?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Jun 05, 2023
आपकी बात, बालासोर रेल हादसे जैसी दुर्घटनाएं कैसे रोकी जा सकती हैं?

पूरी तरह तकनीकी पर निर्भर न रहें
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे जैसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से तकनीकी पर निर्भर न रहें। मैन पावर का अधिकाधिक सहयोग लें। इंसान के पास विवेक व बुद्धि होती है, जिससे वह परिस्थिति को देखते हुए तत्काल निर्णय लेकर ऐसी दुर्घटनाओं को रोक सकता है, जबकि मशीन नहीं। यह ठीक है कि विकास के लिए नवीन तकनीकी आवश्यक हैं । मगर मशीनों पर पूरी तरह से निर्भरता उचित नहीं । अत: रेलवे तकनीकी के साथ साथ मैन पावर पर भी ध्यान दें, तभी रेल यात्रा सुरक्षित होगी व ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। समय-समय पर रेल लाइनों व सिग्नलों की जांच की जाए।
-सुनील कुमार माथुर, जोधपुर
..............

रेल सुरक्षा सुदृढ़ करने की जरूरत
देश में प्रतिदिन करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे का आधुनिकीकरण और इसे अत्यधिक सुरक्षित बनाने वाली तकनीक का होना बेहद जरूरी है। हाल का बालासोर हादसा एक बड़ी रेल दुर्घटना है। इसे देखते हुए रेल सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की जरूरत है। देश की प्रत्येक लाइन एवं ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाना आवश्यक है, जिससे ट्रेनों की संभावित आपसी टक्कर को रोका जा सकता है। एडवांस सिग्नलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है। रेलवे की आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों का नियोजन एवं ट्रेन-लाइनों की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करना बहुत जरूरी है।
-तेजपाल गुर्जर, हाथीदेह, श्रीमाधोपुर
.................

रेल ट्रैफिक हाईटेक हो
हादसों को रोकने के लिए रेल ट्रैफिक हाईटेक होना जरूरी है, जितना ज्यादा रेल ट्रैफिक हाईटेक होगा उतनी ही रेल हादसों में कमी आएगी। रेल संकेतों को अच्छी तरह समझ कर ही रेल संचालन करना चाहिए। सेटेलाइट के द्वारा भी रेल संचालन की ट्रेफिक व्यवस्था को सुगम बनाया जा सकता है।
-निशा बाकोलिया, चूरू
......

मॉनिटरिंग जरूरी
अगर समय समय पर रेल संचालन की अच्छी तरह मॉनिटरिंग हो तो रेल हादसों पर लगाम लग सकती है। रेल संचालन को हाईटेक बनाकर कार्य करेंगे तो बालासोर रेल हादसे जैसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं।
-नवीन कुमार फलवाडिय़ा, सुजानगढ़
............

भयावह और शर्मनाक
बालासोर रेल दुर्घटना निश्चित रूप से बहुत भयावह और शर्मनाक है। हादसे की सीबीआई से जांच कराने की घोषणा की गई है। इसके बावजूद रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों को और अधिक चौकस और कर्तव्यनिष्ठा से काम करने की आवश्यकता है। तकनीक तभी उपयोगी होती है, जब तक वह नियंत्रित रहे और उसकी यथा समय मेंटीनेंस तथा ऑवर ऑल मॉनिटरिंग होती रहे।
ईश्वर जैन, उदयपुर
....

आधुनिक तकनीक आवश्यक
बालासोर रेल हादसा चिंताजनक है। आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रेल हादसों पर काबू पाया जाना संभव है।
नितिन सादेले करैरा शिवपुरी मप्र
..............

जरूरी है नियमित रखरखाव और निरीक्षण
बालासोर ट्रेन दुर्घटना जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के ठोस उपाय जरूरी हैं। इन उपायों में नियमित रखरखाव और निरीक्षण, उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम, कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम (कवच) को लागू करना शामिल है।
-दीपक गुप्ता, कोटा
.....

दूर की जाए खामियां
बालासोर रेल हादसे जैसी दुर्घटनाएं हमें बताती हैं कि अब भी हमारी तकनीक में कुछ खामियां मौजूद है। ट्रेन बचाव प्रणाली, स्वचालित ट्रेन निरीक्षण, उन्नत संचार प्रणाली का उपयोग कर हम इन खामियों को दूर कर सकते हैं।
-सुभाष धायल, बीकानेर
........

कर्मचारियों की न रहे कमी
भारत जैसे वृहद जनसंख्या वाले देश में आवगामन के लिए रेल ज्यादा उपयोगी है। रेलवे की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को बढ़ावा मिलना चाहिए। इसके अलावा रेल मार्ग सुधार कार्य पर ध्यान देने के साथ पर्याप्त संख्या में कुशल कर्मचारियों की भर्ती पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
-एस. एन. सिदार, बस्तर, छत्तीसगढ़

Published on:
05 Jun 2023 05:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर