जयपुरPublished: Aug 18, 2023 01:11:07 pm
भुवनेश जैन
Pravah Bhuwanesh Jain column: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नवंबर में होने वाले राज्य चुनावों से साढ़े तीन महीने पहले मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चौंका दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक यह कदम पार्टी के लिए असामान्य रूप से जल्दी है। भाजपा की संभावित रणनीति पर केंद्रित 'पत्रिका' समूह के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन का यह विशेष कॉलम- प्रवाह
Pravah Bhuwanesh Jain column: भारतीय जनता पार्टी ने वाकई चौंका दिया। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए साठ प्रत्याशियों की पहली सूची चुनाव के करीब साढ़े तीन महीने पहले जारी करने का प्रयोग अनूठा है। ऐसा करके भाजपा ने चुनाव के लिए ताल ठोक दी है। हालांकि राजस्थान के लिए अभी यह कदम नहीं उठाया गया है। हाल ही में कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि इस बार पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जल्दी जारी कर देगी, लेकिन इस मामले में भाजपा बाजी मार गई। मध्यप्रदेश के लिए जारी 39 और छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों की सूची पर नजर डालें तो यह बात स्पष्ट हो जाती है कि भाजपा इस बार फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहती है।