युधिष्ठिर ने तर्क दिया- 'एÓ ग्रेड फिल्मों में कामुक दृश्य नहीं होते? बड़े करें सो लीला, छोटे करें तो हों बदनाम। यह नहीं चलेगा। मुझे सरकार ने बनाया है तो अब इसे मैं ही चलाऊंगा। लड़कों ने कहा- हमें तुम्हारे नाम से प्रेरणा नहीं मिलती। बताइए युधिष्ठिर करे तो करे क्या। युधिष्ठिर ने तर्क दिया- सौ फिल्मों के बराबर मेरी एक 'महाभारतÓ है।