26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, क्या भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी और गणेश के चित्र होने चाहिए?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Patrika Desk

Oct 28, 2022

आपकी बात, क्या भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी और गणेश के चित्र होने चाहिए?

आपकी बात, क्या भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी और गणेश के चित्र होने चाहिए?

बढ़ेगा मुद्रा का सम्मान
भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी और गणेश के फोटो छापे जाने में आमजन को कहीं कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हमारे यहां लक्ष्मी धन का प्रतीक मानी जाती है। यदि लक्ष्मी-गणेश की फोटो मुद्रा पर छापी जाती है तो इससे आमजन में भारतीय मुद्रा के प्रति सम्मान बढ़ेगा। इसे किसी धर्म विशेष से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए।
-विवेक नंदवाना, कोटा
...................

बेतुका सुझाव
२१वीं सदी में दुनिया के लोग इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से जुड़ रहे हैं। दूसरी ओर भारत में कुछ लोग कागज के नोटों पर लक्ष्मी-गणेश मुद्रित करने का बेतुका सुझाव दे रहे हैं।
-एस.एम. सैनी
..................

रुपए को मजबूत करना होगा
भारतीय मुद्रा रुपए की क्रय शक्ति को बढ़ाना होगा। मुद्रा पर चित्र बदलने से कुछ नहीं होने वाला। भारतीय मुद्रा दिनोंदिन डॉलर की तुलना में गिरती जा रही हैं उसे संभालना होगा। मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय करने होंगे।
-सी. आर. प्रजापति, जोधपुर
..................

उचित नहीं है मुद्रा पर लक्ष्मी और गणेश के चित्र
भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी और गणेश के चित्र उचित नहीं हैं, बल्कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे महान क्रांतिकारी को भारतीय मुद्रा पर स्थान दिया जाना चाहिए। अब्दुल कलाम , अटल बिहारी बाजपेयी जैसे लोगों और प्रसिद्ध तीर्थस्थलों को भी भारतीय मुद्रा में उचित स्थान दिया जाना चाहिए।
-आलोक वालिम्बे, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
............

धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ
भारतीय संविधान के अनुसार, हमारा देश धर्म निरपेक्षता के सिद्धांतों को मानने पर बल देता है। वोट की राजनीति के लिए नेताओं की बेतुकी मांगों को नजर अंदाज किया जाना चाहिए। भारतीय मुद्रा पर, वर्तमान में जिस तरह भारत की विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र छापे जाते हैं, उन्हें ही जारी रखा जाना चाहिए। हमारे देश मे ऐतिहासिक धरोहरों की कमी नहीं है। इनके चित्र मुद्राओं पर होने से, आने वाली पीढिय़ों को भी प्राचीन धरोहरों की जानकारियां मिलती रहे, यह महत्त्वपूर्ण है।
-नरेश कानूनगो, देवास, मध्यप्रदेश
....................
अनावश्यक बहस
भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी और गणेश के चित्र नहीं होने चाहिए। पवित्रता नहीं रह पाएगी और देश में अनावश्यक बहस छिड़ जाएगी।
मोहन लाल सिन्धी, गुरुग्राम
................

बुराई क्या है?
भारत में माता लक्ष्मी को धन की देवी की संज्ञा दी गई है। हमारे यहां धन-दौलत, नोटों और सिक्कों की पूजा प्राचीन काल से की जाती रही है, तो अरविंद केजरीवाल का सुझाव मानने में बुराई क्या है?
-संजय डागा, हातोद
..................

रुपए पर विशेष धर्म के चित्र होना ठीक नहीं
भारत एक पंथनिरपेक्ष राज्य है, और सभी धर्मों को समान भाव के साथ देखता है। इसलिए भारतीय मुद्राओं पर विशेष धर्म ( गणेश , माता लक्ष्मी) के चित्र होना ठीक नहीं है।
-शुभम सक्सेना, भोपाल
....................

उपयोगी सुझाव
नोटों पर लक्ष्मी जी व गणेश जी के फोटो छापने में क्या बुराई है? नोटों की पूजा होती है तो साथ में लक्ष्मी जी व गणेश जी की भी पूजा होगी। इसका विरोध सिर्फ इसलिए हो रहा हैं कि यह सुझाव अरङ्क्षवद केजरीवाल ने दिया है।
-अर्जुन सिंह बारड़, अनादरा