
आज 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस है और हर साल की तरह इस बार भी इस दिन के लिए एक विषय दिया गया है। अक्सर यह विषय सिर्फ विज्ञापनों में नजर आता है और विश्व पर्यटन दिवस को ऐतिहासिक इमारतों, विश्व विरासत स्थलों पर कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित कर निपटा दिया जाता है। विषय महीनों पहले दिया जाता है ताकि जो भी गतिविधियां तय करें वे विषय की ओर ध्यान आकर्षित करें। इस साल का विषय है द्ग ‘रीथिंकिंग टूरिज्म’। आम बोलचाल की भाषा में कहूं तो इसे कहना चाहिए द्ग ‘पर्यटन: एक बार फिर से सोचें’।
बिखरे हुए पर्यटन को सहेजने और संवारने के लिए क्या ही अच्छा होगा कि इस शृंखला में शामिल हर कड़ी अपनी भूमिका को पहचाने। जरूरत है कि पर्यटन प्रचार और प्रसार प्राधिकरण का गठन चिंतकों, संवेदनशील और अनुभव रखने वालों को साथ ले कर किया जाए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पर्यटन की अपार सम्भावनाओं का लाभ इस शृंखला की हर कड़ी तक पहुंचे इसके लिए नीति-निर्माता अपनी सोच को सही दिशा दें।
Updated on:
26 Sept 2022 10:39 pm
Published on:
26 Sept 2022 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
