25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटक के मन तक पहुंचना होगा पर्यटन को

आज 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस है और हर साल की तरह इस बार भी इस दिन के लिए एक विषय दिया गया है। अक्सर यह विषय सिर्फ विज्ञापनों में नजर आता है और विश्व पर्यटन दिवस को ऐतिहासिक इमारतों, विश्व विरासत स्थलों पर कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित कर निपटा दिया जाता है। विषय महीनों पहले दिया जाता है ताकि जो भी गतिविधियां तय करें वे विषय की ओर ध्यान आकर्षित करें। इस साल का विषय है द्ग ‘रीथिंकिंग टूरिज्म’। आम बोलचाल की भाषा में कहूं तो इसे कहना चाहिए द्ग ‘पर्यटन: एक बार फिर से सोचें’।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Patrika Desk

Sep 26, 2022

tourism1.png

आज 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस है और हर साल की तरह इस बार भी इस दिन के लिए एक विषय दिया गया है। अक्सर यह विषय सिर्फ विज्ञापनों में नजर आता है और विश्व पर्यटन दिवस को ऐतिहासिक इमारतों, विश्व विरासत स्थलों पर कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित कर निपटा दिया जाता है। विषय महीनों पहले दिया जाता है ताकि जो भी गतिविधियां तय करें वे विषय की ओर ध्यान आकर्षित करें। इस साल का विषय है द्ग ‘रीथिंकिंग टूरिज्म’। आम बोलचाल की भाषा में कहूं तो इसे कहना चाहिए द्ग ‘पर्यटन: एक बार फिर से सोचें’।
बिखरे हुए पर्यटन को सहेजने और संवारने के लिए क्या ही अच्छा होगा कि इस शृंखला में शामिल हर कड़ी अपनी भूमिका को पहचाने। जरूरत है कि पर्यटन प्रचार और प्रसार प्राधिकरण का गठन चिंतकों, संवेदनशील और अनुभव रखने वालों को साथ ले कर किया जाए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पर्यटन की अपार सम्भावनाओं का लाभ इस शृंखला की हर कड़ी तक पहुंचे इसके लिए नीति-निर्माता अपनी सोच को सही दिशा दें।