12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आपकी बात, विश्व शांति के लिए क्या किया जाना चाहिए?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

3 min read
Google source verification

image

Patrika Desk

Nov 15, 2022

आपकी बात, विश्व शांति के लिए क्या किया जाना चाहिए?

आपकी बात, विश्व शांति के लिए क्या किया जाना चाहिए?

शांति के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी
विश्व शांति के लिए आज सबसे ज्यादा चिंतन करने की आवश्यकता है। ताइवान और चीन, रूस और यूक्रेन, उत्तरी कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच खिंची तलवारों ने विश्व को संकट में डाल दिया है। ऐसे में आवश्यकता है कि विश्व शांति के लिए सभी देश संयुक्त प्रयास करें।
-हरिप्रसाद चौरसिया, देवास, मध्यप्रदेश
...................

सभी के लिए प्रेम जरूरी
विश्व शांति के लिए सभी देशों को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए। प्रत्येक देश अपने विकास के लिए हर क्षेत्र में सोचने के लिए स्वतंत्र है, परन्तु उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कहीं इस प्रयास से विश्व की शांति में खलल तो नहीं पड़ रहा है। विकास जरूरी है, परन्तु गलत दिशा में नहीं। हमें यह अवश्य याद रखना होगा कि विध्वंस कभी भी शांति नहीं लाता। जो गिर रहा हो उसे उठाने का प्रयास करनी चाहिए। जो कमजोर हो उसके लिए सहयोग की भावना होनी चाहिए। आतंकवाद के जलजले से कोसों दूर एक शान्ति भरी दुनिया बसानी चाहिए। सभी के लिए मन में प्रेम भाव और सम्मान की भावना होनी चाहिए।
-सरिता प्रसाद, पटना
........................

आपसी सहयोग और सम्मान जरूरी
हिंसा का अंत ही विश्व शांति है। राजनीतिक और धार्मिक मेलजोल प्रगाढ़ हो। सभी देश एक दूसरे का मिलकर सहयोग और सम्मान करें। वैचारिक मतभेद दूर हों। सबका भला वाली नीति ही शांति का वातावरण बना सकती है।
-राजेश नेमा, सिंहपुर बड़ा
................

संघर्ष न करें
विश्व के लिए सभी देशों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। संसाधनों को लेकर संघर्ष नहीं करना चाहिए।
-राम नरेश गुप्ता, जयपुर
................

हथियारों पर न हों खर्च
विश्व में इतने परमाणु बम विकसित हो चुके हैं कि वे पृथ्वी को कई बार नष्ट कर कसते हैं। इनके निर्माण पर भारी खर्च हो रहा है। यदि के हथियारों का निर्माण बंद हो जाए, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन उपलब्ध कराने जैसी मूलभूत कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाया जा सकता है। इससे विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है ।।
--संजय एस. डागा, हातोद
................

सामूहिक प्रयास करें
विश्व शांति तभी संभव है, जब सभी देश एकजुट हो कर इसके लिए प्रयास करें। हिंसा छोड़ कर अहिंसा के महत्त्व को समझें। अपनी महत्त्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए बेवजह हिंसा फैलान और युद्घ करने का क्या औचित्य है। जितनी ताकत हिंसा में लगाई जाती है, अगर अहिंसा का महत्व समझ कर उसी को अपने देश के विकास में लगाएं, तो विश्व शांति भी कायम रह सकती है।
-लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़
............................

धर्म से जुड़ें
इंसान को वास्तविक रूप में धर्म से जुडऩा पड़ेगा और पालन करना पड़ेगा, अहंकार छोडऩा पड़ेगा और प्रकृति से जुडऩा पड़ेगा। विकास के लिए इंसान जो भी गलत कार्य कर रहा है, वे बंद करने पड़ेंगे।
-सुनील जैन, उदयपुर
................

सभी देश एकजुट होकर कार्य करें
सभी देश एक दूसरे के हितों को प्रभावित किए बिना सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की नीति अपनाकर विश्व में शांति के लिए कार्य करें। इससे विश्व में शांति की स्थापना हो सकती है।
-मुकेश कटारिया, बाड़मेर
..................

भारत शांति के लिए काम करें
विश्व शांति के लिए भारत को भगवान राम की तरह काम करना चाहिए। जिस प्रकार श्री राम ने वनवासी, बंदर, भालू अािद को लेकर सेना बनाई थी, उसी प्रकार भारत को विश्व के शोषित, पीडि़त और शांति प्रिय देशों को लेकर शांति के लिए काम करना चाहिए।
-अनिल भार्गव दुबे, गुना, मध्य प्रदेश
..............

संयुक्त राष्ट्र की भूमिका
विश्व शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र को ठोस प्रयास करने चाहिए। संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली पूरे विश्व में संदेह के घेरे में है। विश्व के बड़े हथियार निर्यातक पांच देशों की कठपुतली बनी इस संस्था की विश्वसनीयता नगण्य है। भारत, जापान, ब्राजील जैसे देशों को भी वीटों पॉवर के साथ स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए।
-अभय गौतम, कोटा