24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, आरक्षण का आधार क्या होना चाहिए?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Patrika Desk

Nov 28, 2022

आपकी बात, आरक्षण का आधार क्या होना चाहिए?

आपकी बात, आरक्षण का आधार क्या होना चाहिए?


कमजोर वर्ग को नहीं मिल रहा लाभ
आरक्षण का आधार केवल ओर केवल आर्थिक स्थिति ही होना चाहिए। जातीय आधार पर आरक्षण का नुकसान यह हो रहा है कि जो सक्षम है, वे ही इसका लाभ उठा पा रहे हैं। आरक्षित जाति वाला कमजोर तबका वहीं का वहीं है, केवल कुछ परिवार ही लाभ ले रहे हैं।
-शंभूलाल प्रजापति, कोटा
.........

आरक्षण का आधार हो जाति
पूरे देश में जन्म से ही सामाजिक विषमताएं हैं। जन्म से ही जातिवाद है। इसलिए आरक्षण का आधार जाति और सामाजिक स्थिति ही होना चाहिए।
-लोकेश देपाल, ब्यावर
.......................

आर्थिक स्थिति हो आधार
जाति के आधार पर आरक्षण देश की एकता में बाधक बन कर उभर रहा है। यही कारण है कि आज कई जातियां आरक्षण प्राप्त करने के लिए हाथ-पांव मार रही हैं, तो कइयों ने पात्र नहीं होने के बावजूद आरक्षण का लाभ उठा लिया। आवश्यकता है केवल आर्थिक आधार पर ही आरक्षण की। एक परिवार में एक व्यक्ति को एक ही बार आरक्षण का लाभ मिले, ऐसी व्यवस्था भी जरूरी है।
-छगनलाल व्यास, खण्डप, बाड़मेर
...............

आर्थिक विषमता के आधार पर
देश में चली आ रही आरक्षण व्यवस्था में बदलाव अत्यंत जरूरी है। आरक्षण जाति आधार पर न होकर आर्थिक विषमता एवं शिक्षा के आधार पर इसका लाभ मिलना चाहिए, ताकि गरीब एवं पिछड़े समाज मुख्यधारा से वंचित न रह सकें।
-महेश आचार्य, नागौर
.....................

सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर ही हो आरक्षण
भारतीय संविधान में आरक्षण का मुख्य आधार सामाजिक तथा शैक्षणिक पिछड़ेपन को माना गया था। संविधान के अनु.-15,16,17 में सामाजिक पिछड़ेपन, अस्पृश्यता के भेदभाव को समाप्त करने के लिए अनु.-16 में लोक नियोजन में अवसर की समानता का प्रावधान किया गया है। आरक्षण का मुख्य आधार सामाजिक तथा शैक्षणिक पिछड़ेपन को माना जाना चाहिए। आर्थिक आधार पर आरक्षण ठीक नहीं है।
-चन्द्र मोहन बारोलिया, जयपुर
..........................

आय को बनाएं आधार
आरक्षण का आधार सिर्फ व्यक्तिगत आय होना चाहिए। आय का जितना निम्नस्तर हो , उस आधार पर ही आरक्षण दिया जाना चाहिए , जिससे सभी लोग आगे बढ़ सकें।
-निमिष गौतम, कोटा
...............

आर्थिक आधार पर ही आरक्षण
आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए। जातिगत आरक्षण से सवर्ण वर्ग के योग्य बच्चे उच्च शिक्षा और नौकरी से वंचित रह जाते हैं।
-लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़
..............

गरीबी रेखा से नीचे वाला वर्ग ही पात्र
आरक्षण उस तबके के लोगों को मिलना चाहिए, जो गरीबी रेखा से नीचे हों अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण किसी प्रकार से कर रहे हैं। महिलाओं को भी मदद दी जाए।
-सरिता प्रसाद, पटना
..................

धर्म और जाति के आधार पर न मिले आरक्षण
आरक्षण का आधार धर्म और जाति नहीं होना चाहिए। आर्थिक स्थिति के आधार पर ही आरक्षण मिलना चाहिए।
-शुभम सक्सेना, भोपाल, मप्र
.............

पुन: सर्वे किया जाए
सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों का सर्वे पूरे देश में किया जाए तथा सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों को ही आरक्षण दिया जाना चाहिए। कई वर्ग अत्यंत पिछड़े हैं, उन्हें लाभ मिलना चाहिए। समावेशी विकास का ध्यान रखा जाए।
-कुमेर मावई व्याख्याता करौली
.................

आर्थिक आधार बेहतर
आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। इससे लोगों में किसी प्रकार की वैमनस्यता भेदभाव नहीं फैलता है।
-अभिषेक तिवारी, घुवारा
.......

जाति आधारित आरक्षण से गरीबी दूर नहीं
आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए। जाति आधारित आरक्षण गरीबी को दूर नहीं कर सकता। न ही आर्थिक शोषण समाप्त हो सकता।
हरदेश जगा ,मुरैना,मध्य प्रदेश
.............

आर्थिक आधार से विषमता होगी कम
सभी जाति या वर्ग विशेष में आर्थिक रूप से सम्पन्न अथवा निर्धन परिवार होते हैं। ऐसी स्थिति में आरक्षण का आधार जाति या वर्ग के आधार पर न होकर परिवार की आर्थिक स्थिति को माना जाए। इससे समाज में आर्थिक विषमता भी कम होगी।
-तेजनारायण श्रीवास्तव, गंजबासौदा, मप्र