21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, साइबर अपराध के मामले लगातार क्यों बढ़ते जा रहे हैं?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Sep 20, 2023

आपकी बात, साइबर अपराध के मामले लगातार क्यों बढ़ते जा रहे हैं?

आपकी बात, साइबर अपराध के मामले लगातार क्यों बढ़ते जा रहे हैं?

जरूरी है सजगता

डिजिटल लेन-देन ने हर काम को आसान और सुविधाजनक बना दिया है लेकिन अपराध करने वालों ने इसमें भी सेंध लगाकर कर बड़े पैमाने पर ठगी शुरू कर दी है। डिजिटल लेन-देन में कम समझ रखने वाले अक्सर ठगे जाने लगे हैं। साइबर अपराध रोकने के लिए लोगों को सजग और सतर्क करना जरूरी है।

-हुकुम सिंह पंवार, इन्दौर, मध्य प्रदेश

...............

सावधान रहने की जरूरत

प्रतिष्ठित और बड़े व्यावसायिक संस्थानों के महत्वपूर्ण डाटा तक साइबर अपराधियों द्वारा आसानी से ट्रेस और हैक किए जा रहे हैं। साइबर अपराध के नित्य बदलते स्वरूप और नए- नए हथकंडों से सावधान रहने की आमजन को जरूरत है।

-नरेश कानूनगो, देवास, मध्यप्रदेश

.................

बुलंद हैं हौसले

साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर तंत्र का जाल पूरे विश्व में फैला हुआ है। इसलिए अपराधी को खोज पाना भी मुश्किल हो जाता है। साइबर अपराधी घर बैठे अपना काम कर लेते हैं। उनके हौसले बुलंद हैं।

-लता अग्रवाल चित्तौडग़ढ़

........

तकनीकी ज्ञान की कमी साइबर अपराधी इंटरनेट और तकनीकी ज्ञान से लोगों के डेटा चुरा लेते हैं। आम लोग तकनीकी ज्ञान की कमी के कारण ऑनलाइन काम किसी दूसरे से करवाने के चक्कर में भी ठगी के शिकार हो जाते हैं। इन कारणों से ही साइबर अपराध बढ़ रहे हैं।

-निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ़, अलवर

.........

कड़ी सजा का प्रावधान हो पिछले कुछ वर्षों में लगभग हर कार्य के लिए ऑनलाइन सेवाओं पर निर्भरता बढ़ी है, लेकिन साइबर सुरक्षा से संबंधित न तो कोई ठोस कदम उठाए गए और न ही कोई कड़ा कानून बनाया गया। साथ ही उपभोक्ताओं में जागरूकता की कमी भी साइबर अपराध के मामलों में बढोतरी का कारण है। साइबर अपराधियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान हो ।

-जीतेश आचार्य, अहमदाबाद

.....

ऐप चुरा लेते हैं गोपनीय जानकारी साइबर अपराध के मामले बढऩे का प्रमुख कारण है कि विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन किसी जांच के प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं। ये जोखिम भरे होते हैं। ये ऐप लोगों की गोपीनीय जानकारी प्राप्त कर लेते हंै। इससे साइबर अपराध बढ़ रहे हैं।

-चेतन सिंह, अजमेर

..................

बढ़ रहा है डिजिटल लेन-देन

साइबर अपराध बढऩे का प्रमुख कारण है जनता का ऑनलाइन लेन-देन की तरफ झुकाव। आजकल डिजिटली लेन-देन होने लगा है, जिससे साइबर ठग ओटीपी के माध्यम से अथवा लिंक के माध्यम से व्यक्ति के खातों को खाली कर रहे हंै। पासवर्ड को चुरा कर भी खातों को साफ कर दिया जाता है।

-नवीन कुमार फलवाडिय़ा, सुजानगढ़