17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आपकी बात : ऑनलाइन गेमिंग से युवाओं के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ रहा है?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

जयपुर

Neeru Yadav

Jun 20, 2025

अच्छी नहीं है यह लत
ऑनलाइन गेमिंग आज युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है, परन्तु यह एक लत है, जिसके कारण बच्चों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। धीरे-धीरे इसकी लत छोटे बच्चों को भी होने लगी है, इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, साथ ही बच्चे तनावग्रस्त, चिड़चिड़े और अवसादग्रस्त होते जाते हैं। - संजय डागा, इंदौर

बच्चों में बढ़ रहा चिड़चिड़ापन
ऑनलाइन गेमिंग की वजह से युवाओं के स्वास्थ्य पर शारीरिक मानसिक रूप से असर पड़ रहा है लगातार गेमिंग की लत युवाओं में तनाव और चिंता की समस्या बढ़ा रही है हिंसात्मक गेम युवाओं के स्वभाव को आक्रामक कर रहे हैं। उनमें तनाव और चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है। लंबे समय तक स्क्रीन पर नजर रखने की वजह से आंखों में जलन सूखापन और दृष्टि कमजोर होती जा रही है। घंटो एक ही स्थिति में बैठने की वजह से रीड की हड्डी, गर्दन और कंधों में दर्द की समस्या बढ़ रही है। फिजिकल एक्टिविटी ना होने की वजह से मोटापा और कई बीमारियां फैल रही है। बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की कमी होने लगी है। - मीना सनाढ्य, उदयपुर

स्वास्थ्य समस्याओं की जड़ ऑनलाइन गेमिंग
ऑनलाइन गेमिंग, अगर संतुलित और सही तरीके से किया जाए, तो मानसिक और संज्ञानात्मक लाभ प्रदान कर सकता है लेकिन इसके अत्यधिक इस्तेमाल से डिप्रेशन, चिंता, व्यसन, मोटापा और शारीरिक पीड़ा जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह युवाओं के सामाजिक और शैक्षणिक जीवन को भी प्रभावित करता है। गेमिंग समुदायों में टॉक्सिक व्यवहार, घृणास्पद भाषा, हेट स्पीच, और साइबर बुलिंग जैसी घटनाएं भी सामने आती हैं, जो खासकर अन्य लैंगिक या अल्पसंख्यक समूहों के लिए मानसिक तनाव का कारण बनते हैं। - डॉ. मुकेश भटनागर, भिलाई