Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात : देश में बेरोजगारी की समस्या लगातार जटिल क्यों होती जा रही है?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

May 25, 2025

रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए
देश में बढ़ती जनसंख्या, आर्थिक विकास का असमान वितरण, सरकारी नीतियों में कमी, दोषपूर्ण शिक्षा प्रणाली जैसी वजहें बढ़ती बेरोजगारी के प्रमुख कारण हैं। इस समस्या का समाधान के लिए सरकार को अधिक से रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए। आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, कौशल विकास कार्यक्रम चलाना, और निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। साथ ही व्यावसायिक शिक्षा प्रणाली को लागू किया जाना चाहिए।- प्रकाश भगत, चांदपुरा, कुचामन सिटी

पर्याप्त रूप से कुशल नहीं
देश में बेरोजगारी की समस्या इसलिए जटिल होती जा रही है, क्योंकि युवाओं की संख्या अधिक होने के बावजूद वे पर्याप्त रूप से कुशल नहीं हैं। विकसित राष्ट्र बनने के लिए कुशल मानव संसाधन जरूरी हैं। जैसे ही हम युवाओं के कौशल में सुधार करेंगे, बेरोज़गारी में कमी आएगी। - द्रोणा प्रसाद हियाल, कोंडागांव, छत्तीसगढ़

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी
देश में बेरोजगारी की समस्या इसलिए जटिल हो रही है क्योंकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कमी है। डिग्री लेने भर से रोजगार मिल जाएगा यह मिथक तोड़ना होगा। चूंकि डिग्री लेने वाले छात्र ज्यादा हैं और कुशल लोगों की कमी है इसलिए रोजगार सबको मिल पाना संभव नहीं। बेरोजगारी का बढ़ना सरकार की नीतियों पर भी निर्भर है। - मनीष जैसल, ग्वालियर

बढ़ती जनसंख्या बड़ा कारण
देश में बेरोजगारी की समस्या लगातार जटिल होती जा रही है और इसका बड़ा कारण जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी नीति या कानून की कमी है। जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे रोजगार के अवसरों पर दबाव बढ़ता है और सबके लिए उचित रोजगार के अवसर नहीं मिल पाते। - केशव राम सिंघल