10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात : हमारी सेनाओं के लिए गर्व से भरे संदेश

ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेनाओं के अदम्य साहस को देखते हुए पाठकों ने भेजे गर्व से भरे संदेश

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

May 11, 2025

हमारे जांबाज जवान
हमारे देश की सेना में शामिल देश की नारी शक्ति ने जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, उसने उन महिलाओं के जख्मों पर शीतल मरहम लगाया है जिन्होंने अपने प्रियजनों को आतंकवादी हमले में खोया है। यह सिर्फ एक शुरुआत है। जांबाजी के ऐसे प्रदर्शनों से निश्चित ही हमारी सेना आतंकवाद को समूल नष्ट कर देगी। - ललित महालकरी, इंदौर

देश को गर्व है
पाकिस्तान द्वारा पहलगाम हमला का भारत ने, जो जवाब दिया, वह काबिले तारीफ है जिस तरह से ड्रोन हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान मे ही तबाह किया उससे कई देशों को सबक भी मिला और देश के लोगों को इस पर गर्व है। हम सैनिको के साहस और शौर्य को सलाम करते हैं। - आलोक कुमार जैन, जबलपुर

हमारी सेनाएं हर दृष्टिकोण से मजबूत
भारत की सशस्त्र सेनाएं हर दृष्टिकोण से मजबूत है। आज हमारे देश की सुरक्षा हमारे सैनिकों की बहादुरी साहस वीरता और समर्पण के कारण ही संभव है। पूरे देशवासियों को नाज है हमारी सेना पर और उनके परिवार पर, जिन्होंने अपने प्रियजनों को देश की सेवा के लिए भेजा है। हमारे दिलों में उन सभी के लिए अथाह सम्मान है। - शालिनी ओझा बीकानेर

हम सेना के साथ
ऑपरेशन सिंदूर हमारी तीनों सेनाओं के तालमेल, सूझ बूझ और सटीक निशाने का कमाल है। हर भारतीय नागरिक को अपने सैनिकों पर गर्व होकर उनकी हर सांस सैनिकों और उनके परिवार के साथ है। जय भारत। - उद्धव जोशी, उज्जैन

एक सैनिक का हौसला पूरे देश को ताकत देता
मां भारती के वीर सपूतों पर गर्व है। एक सैनिक का हौसला पूरे देश की ताकत होता है। हम सभी नागरिक एक स्वर में इस आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई मे आपके साथ है। -पुनीत वैष्णव, अजमेर