18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली लड़के ने किया करिश्मा, पूरी की 9.98 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

मैथ्यू बोलिंग की उम्र मात्र 18 साल है अमरीका में 'व्हाइट लाइटनिंग' नाम से है मशहूर 100 मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड है उसेन बोल्ट के नाम

less than 1 minute read
Google source verification
100 meter

स्कूली लड़के ने किया करिश्मा, पूरी की 9.98 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

लंदन : टेक्सास शहर के एक हाईस्कूल के लड़के ने 100 मीटर की दौड़ 9.98 सेकंड में जीतकर पूरे विश्व में सनसनी मचा दी है। बता दें कि 100 मीटर की दौड़ में 10 सेकंड से कम का समय लेना अपने आप में काफी बड़ी बात है। ऐसा दिग्गज स्प्रिंटर ही कर पाते हैं। ऐसे में 'व्हाइट लाइटनिंग' नाम से मशहूर एक स्कूली इवेंट में मात्र 18 साल के लड़के मैथ्यू बोलिंग का इतना कम समय निकालने को करिश्मा ही कहा जा सकता है।

मैथ्यू बोलिंग ने किया यह कारनामा
मिली खबर के अनुसार, शनिवार को 18 साल के मैथ्यू बोलिंग ने हाउस्टन के स्ट्रेक जीसुट कॉलेज प्रेप की तरफ से टेक्सास रीजन थ्री-6ए ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए यह कारनामा किया है। इसी के साथ मैथ्यू के नाम यह नया अनऑफिशियल रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले 20 साल से कम उम्र में के किसी धावक ने ऐसा कारनामा नहीं किया है। इतने कम समय में 100 मीटर की दूरी नापकर अमरीका के इस लड़के ने इतिहास रच दिया है।
इस रिकॉर्ड को ऑफिशियल रिकार्ड बुक में इसलिए दर्ज नहीं किया गया, क्योंकि तब उसके पक्ष में हवा का बहाव 4.2 मील प्रति घंटे थी।

विश्व रिकॉर्ड है उसेन बोल्ट के नाम
बता दें कि 100 मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड विश्व के महानतम धावक जमैका के उसेन बोल्ट के नाम दर्ज है। बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ 9.58 सेकंड में पूरी की थी। इतना ही नहीं 200 मीटर का भी विश्व रिकॉर्ड उसैन बोल्ट के ही नाम है। यह दूरी उन्होंने 19.19 सेकंड में पूरी की है।