
Ajay Jayaram
सिओल। भारतीय
बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम का कोरिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में विजयी सफर थम
गया। विश्व नंबर.1 चीन के खिलाड़ी चेन लॉन्ग ने जयराम को कोरिया ओपन फाइनल में मात
दी है।
जयराम ने पूरे टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहली बार किसी
सुपर सीरीज फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। सभी भारतीय फैंस की उन पर नजरें थीं लेकिन
खिताबी मुकाबले में विश्व नंबर.1 खिलाड़ी चीन के चेन लॉन्ग उन पर भारी
पड़े।
जयराम ने दोनों सेटों में कुछ देर के लिए वापसी करने की कोशिश की
लेकिन सफल नहीं हो सके। लॉन्ग ने अजय जयराम को 21-14, 21-13 से आसानी से मात दी। ये
मुकाबला 40 मिनट तक चला। पिछले साल हॉन्ग कॉन्ग ओपन में भी अजय को चेन लॉन्ग के
हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी।
Published on:
20 Sept 2015 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
