यहां चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोमवार का दिन भी भारत के लिए खुशियों से भरा हुआ रहा, जब भारतीय पैरा डिस्क्स थ्रोअर अमित सरोहा ने अपनी श्रेणी में नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक पर कब्जा कर लिया। अमित ने पुरुषों की एफ-51 कॉम्पिीटिशन में अपने तीसरे प्रयास में 30.25 मीटर थ्रो करते हुए यह कारनामा किया।