अश्विनी और सिक्की की इस गैरवरीय जोड़ी को ओल्गा मोरोजोवा और एनास्तासिया चेर्वयाकोवा की जोड़ी ने 16-21, 11-21 से हराया। इस खिताबी जीत में रूसी जोड़ी को केवल 37 मिनट लगे। इससे पहले अश्विनी और सिक्की ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और सोफी ब्राउन को आसानी से 21-16, 21-18 से मात दी थी। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 39 मिनट में जीता था।