1000मी बालिका में अश्वनी, नेहा और मिनाक्षी ने प्रथम, दूसरा और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं 400मी में शबनम, रितिका और रितु पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 2000मी में उजाला, गरिमा, किरण ने बाजी मारी। बालको के 1000 में विकास, विक्की, शिवम ने बाजी मारी। 2000मी में मो मिराज, विकास ने जीत दर्ज की। 400मी में जैना बाज, निहाल, निसार ने जीत दर्ज की।