साबले का इवैंट 13 सितंबर यानि शुक्रवार को होगा। साबले ने इस सीजन डायमंड लीग के 5 में से 2 इवेंट में हिस्सा लिया और 3 अंक के साथ तालिका में 14वें स्थान पर थे। उनका फ़ाइनल खेलना मुश्किल था। लेकिन, उनसे ज्यादा रैंकिंग वाले 4 एथलीट्स ने अचानक अपना नाम वापस ले लिया। जिसके चलते साबले 12 खिलाड़ियों वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए।
दो दिवसीय डायमंड लीग फाइनल का आयोजन 13 और 14 सितंबर को होगा। पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज 13 सितंबर को होगी, वहीं जबकि पुरुषों का जैवलिन थ्रो इवेंट 14 सितंबर को होगा। इसे जीतने वाले एथलीट को प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी, 30,000 डॉलर की इनामी पुरस्कार राशि और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की वाइल्ड कार्ड एंट्री का कार्ड मिलता है। जबकि उपविजेता को 12,000 डॉलर और 8वें स्थान पर रहने वाले को 1000 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं।
बता दें साबले ने सात जुलाई को डायमंड लीग के पेरिस हीट में 8:09.91 मिनट के समय के साथ अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार के साथ छठा स्थान हासिल किया था। वह 25 अगस्त को सिलेसिया लेग में 14वें स्थान (8:29.96 मिनट) पर थे।