
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा ने ताइपे ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पुरुष एकल वर्ग में विश्व रैंकिंग में 44वें स्थान पर काबिज आयुष शेट्टी ने कनाडा के विश्व नंबर 31 ब्रायन यांग को एक कड़े मुकाबले में 16-21, 21-19, 21-14 से हराया। यह मुकाबला एक घंटा 11 मिनट तक चला। आयुष ने पहले गेम में 5-2 की बढ़त बनाई थी, लेकिन ब्रायन ने वापसी कर पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। शुरुआत में ब्रायन ने बढ़त ली, लेकिन आयुष ने स्कोर बराबर कर वापसी की और 21-19 से दूसरा गेम जीत लिया। निर्णायक गेम में आयुष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-14 से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
महिला एकल वर्ग में उन्नति हुड्डा ने चीनी ताइपे की हंग यी-टिंग को 21-8, 19-21, 21-19 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। यह मुकाबला 52 मिनट तक चला। उन्नति ने पहले गेम में जबरदस्त खेल दिखाते हुए 21-8 से जीत दर्ज की। हालांकि हंग यी-टिंग ने दूसरा गेम 21-19 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंत में उन्नति ने 21-19 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल में उन्नति हुड्डा का सामना जापान की टोमोका मियाजाकी से होगा।
Published on:
10 May 2025 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
