scriptबैडमिंटन : कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इंडिया ओपन स्थगित | Badminton: India Open 2021 postponed due to surge in Covid-19 cases | Patrika News

बैडमिंटन : कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इंडिया ओपन स्थगित

locationनई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 12:20:34 am

BWF ने भी सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘टूर्नामेंट के आयोजक बाई ने 11 से 16 मई तक होने वाले इंडिया ओपन 2021 को स्थगित कर दिया है…
 

india_open_2021.jpg

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में हो रही अचानक बढ़ोतरी के कारण आगामी योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 को स्थगित करने का फैसला किया गया है। यह फैसला विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के बीच हुई आपात बैठक के बाद लिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 16 मई तक यहां के. डी. जाधव इंडोर हॉल में दर्शकों के बिना आयोजित होना था। कोविड-19 के मामलों में हालिया रिकॉर्ड बढ़ोतरी और महामारी के कारण सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते बीएआई के पास इस टूर्नामेंटों को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप की रेस में अब तक हर्षल पटेल हैं सबसे आगे, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन शामिल

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए बीएआई के पास इस टूनार्मेंट को स्थगित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। हमारे पास 228 खिलाडिय़ों की एंट्री थी और कोच, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों सहित करीब 300 लोग थे। ऐसे हालात में योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2021 संस्करण का आयोजन करना बहुत जोखिम भरा लगता है। बीडब्लयूएफ के साथ-साथ दिल्ली सरकार और अन्य हितधारकों के साथ कई दौर की चर्चा हुई और खिलाडिय़ों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए बीएआई को यह निर्णय लेने की आवश्यकता महसूस हुई।’

बीडब्ल्यूएफ ने भी सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘टूर्नामेंट के आयोजक बाई ने 11 से 16 मई तक होने वाले इंडिया ओपन 2021 को स्थगित कर दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट को सुरक्षित वातावरण में कराने के सभी प्रयास किए गए लेकिन कोरोना के अचानक बढ़ते मामले और दिल्ली में हालात को देखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं बचा।’

यह भी देखें : IPL 2021 Orange Cap : ऑरेंज कैप की रेस में हैं ये टॉप 5 बल्लेबाज, राणा और सैमसन के बीच कड़ा मुकाबला

बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट, इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए यह उन चुनिंदा टूर्नामेंट में से एक है जो ओलंपिक का क्वालीफाईंग इवेंट था। इसमें केंटो मोमोटा और विक्टर एक्सेलसेन सहित 33 देशों के शीर्ष-10 खिलाडिय़ों को इसमें प्रतिनिधित्व करना था। 2021 संस्करण का आयोजन बायो बबल में किया जाना था, जिसमें कोई दर्शक और मीडिया की एंट्री नहीं होनी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो