
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन और दूसरी सीड पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Swiss Open 2021) अपनी विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि सायना नेहवाल पहले ही दौर (Advance to Pre quarters) में हारकर बाहर हो गई। इसी स्थान पर साल 2019 में विश्व चैम्पियन का ताज हासिल करने वाली दूसरी सीड सिंधु ने बुधवार रात खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में तुर्की की नेसलिहान यिगित को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु का यिगित के खिलाफ कॅरियर का यह पहला मुकाबला था। दूसरे दौर में अब सिंधु का सामना अमरीका की आईिरस वांग से होगा। महिला एकल के एक अन्य मैच में सायना को थाईलैंड की फिटायापूर्ण चाईवान ने मात दी। चाईवान ने 58 मिनट के संघर्ष में 21-16 17-21 23-21 से हराकर बाहर किया।
पुरुष एकल में लक्ष्य सेन को भी पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन ने लक्ष्य को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16 21-12 से हराया।
Published on:
04 Mar 2021 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
