24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्मिंघम यूनिवर्सिटी करेगी भारतीय एथलीटों को ट्रेन

भारतीय एथलीटों के प्रदशर्न को सुधारने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से करार किया है। गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले ब्रिटेन के कई एथलीट यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के छात्र रहे हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 17, 2016

indian athletes

bermingham university experts to train indian athletes

नई दिल्ली. यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम ने भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत बर्मिंघम के खेल विशेषज्ञ साई के सहयोग से पूरे भारत में कोचों, खेल वैज्ञानिकों और पीटी अध्यापकों को उनके प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए टिप्स देंगे। ब्रिटेन की ओर से रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले कई एथलीट इस यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए थे।


यूनिवर्सिटी ने भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन में सुधार के लिए वर्ष 2012 से ही साई के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया था। इस अवसर पर साई के महानिदेशक इंजेटी श्रीनिवास ने कहा, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके साई बेहद खुश है। देश में खेलों को बढ़ावा देने के तथा एथलीटों केे प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए हम उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।


खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय ट्रेङ्क्षनग देने तथा अच्छे परिणाम के लिए हमें उनकी तैयारियों पर ध्यान देना होगा। यूनिवर्सिटी आफ बर्मिंघम के उप कुलपति (अंतरराष्ट्रीय) प्रोफेसर रोबिन मेसन ने कहा, भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ यूनिवर्सिटी आफ बर्मिंघम का जुडऩा गर्व की बात है। भारत में खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी का साई के साथ जुडऩे से मैं खुश हूं। बर्मिघम ने 1909 में पहली बार भारतीय छात्र का स्वागत किया था हम इस लंबे ऐतहासिक परंपरा को बनाए रखना चाहते हैं।