नई दिल्ली. यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम ने भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत बर्मिंघम के खेल विशेषज्ञ साई के सहयोग से पूरे भारत में कोचों, खेल वैज्ञानिकों और पीटी अध्यापकों को उनके प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए टिप्स देंगे। ब्रिटेन की ओर से रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले कई एथलीट इस यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए थे।