5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुक्केबाजी : फाइनल में हारे दीपक, रजत पदक से किया संतोष

-मुक्केबाज दीपक कुमार को 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।-दीपक ने इससे पहले, सेमीफाइनल में रियो ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।  

less than 1 minute read
Google source verification
vijendra.jpg

नई दिल्ली। भारत के मुक्केबाज दीपक कुमार ( boxing Deepak Kumar) को यहां जारी 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट (72nd strandja memorial cup) के 52 किलो भाग वर्ग के फाइनल में शनिवार को हारकर रजत पदक (silver medal) से संतोष करना पड़ा। एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक (52 किग्रा) को फाइनल में दो बार के यूरोपियन चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज बुल्गारिया के डेनियल ऐसनोव के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

vijay hazare trophy : शिखर धवन का शतक, दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराया

बुल्गारिया के मुक्केबाज ने पहले दो राउंड में बढ़त बना ली थी। लेकिन तीसरे राउंड में दीपक ने थोड़ा आक्रमण किया, लेकिन वे बुल्गारियाई मुक्केबाज को पछाड़ नहीं पाए और उन्हें हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Vijay Hazare Trophy: श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत

दीपक ने इससे पहले, सेमीफाइनल में रियो ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के डारिसिलव वासिलिव को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। पुरुष वर्ग के ही एक 69 किग्रा के अन्य मुकाबले में नवीन बूरा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

रिटायरमेंट के बाद भी खेलते दिखेंगे यूसुफ पठान, नमन और विनय कुमार, खास होगी ये सीरीज