
नई दिल्ली। भारत के मुक्केबाज दीपक कुमार ( boxing Deepak Kumar) को यहां जारी 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट (72nd strandja memorial cup) के 52 किलो भाग वर्ग के फाइनल में शनिवार को हारकर रजत पदक (silver medal) से संतोष करना पड़ा। एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक (52 किग्रा) को फाइनल में दो बार के यूरोपियन चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज बुल्गारिया के डेनियल ऐसनोव के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
बुल्गारिया के मुक्केबाज ने पहले दो राउंड में बढ़त बना ली थी। लेकिन तीसरे राउंड में दीपक ने थोड़ा आक्रमण किया, लेकिन वे बुल्गारियाई मुक्केबाज को पछाड़ नहीं पाए और उन्हें हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
दीपक ने इससे पहले, सेमीफाइनल में रियो ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के डारिसिलव वासिलिव को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। पुरुष वर्ग के ही एक 69 किग्रा के अन्य मुकाबले में नवीन बूरा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
Published on:
27 Feb 2021 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
