
Saina Nehwal
फूझोऊ। विश्व की दूसरे नम्बर की महिला खिलाड़ी और गत चैम्पियन भारत की सायना नेहवाल ने वांग येहान की चुनौती पर काबू पाते हुए चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताब के लिए सायना का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी चीन की ली जुईरुई से होगा।
शनिवार को महिला एकल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की वांग येहान को 42 मिनट में 21-13, 21-18 से आसानी से पराजित कर दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जुईरुई ने हमवतन वांग शिजियान को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-5 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
लगातार तीसरी जीत
विश्व की आठवें नम्बर की खिलाड़ी वांग के खिलाफ सायना का करियर रिकॉर्ड अब 4-9 का हो गया है। इस साल ऑल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप में हुए दो मुकाबलों में सायना ने येहान को पराजित किया था। सायना ने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए लगातार चीनी खिलाड़ी को हराया और साथ ही वर्ष 2015 में उनके खिलाफ विजयी तिकड़ी भी पूरी कर ली।


Published on:
15 Nov 2015 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
