22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइना ओपन बैडमिंटन: सायना ने कटाया फाइनल का टिकट

भारत की सायना नेहवाल ने वांग येहान को हराकर चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, फाइनल में ली जुईरुई से होगी टक्कर

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Nov 15, 2015

Saina Nehwal

Saina Nehwal

फूझोऊ। विश्व की दूसरे नम्बर की महिला खिलाड़ी और गत चैम्पियन भारत की सायना नेहवाल ने वांग येहान की चुनौती पर काबू पाते हुए चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताब के लिए सायना का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी चीन की ली जुईरुई से होगा।

शनिवार को महिला एकल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की वांग येहान को 42 मिनट में 21-13, 21-18 से आसानी से पराजित कर दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जुईरुई ने हमवतन वांग शिजियान को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-5 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

लगातार तीसरी जीत

विश्व की आठवें नम्बर की खिलाड़ी वांग के खिलाफ सायना का करियर रिकॉर्ड अब 4-9 का हो गया है। इस साल ऑल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप में हुए दो मुकाबलों में सायना ने येहान को पराजित किया था। सायना ने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए लगातार चीनी खिलाड़ी को हराया और साथ ही वर्ष 2015 में उनके खिलाफ विजयी तिकड़ी भी पूरी कर ली।



अच्छा है मौका


हालांकि सायना के लिए फाइनल की जंग आसान नहीं होगी जहां उनके सामने जुईरुई हैं। दिलचस्प है कि जुईरुई भी ओलंपिक पदक विजेता सायना को नौ बार हरा चुकी हैं। जुईरुई और सायना के बीच 2-9 का रिकॉर्ड है। चीनी खिलाड़ी ने सायना को मलेशियन ओपन में हराया था। हालांकि सायना के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका रहेगा।


शुरुआत रही अच्छी

मैच में सायना ने पहले गेम में 2-2 की बराबरी के बाद लगातार छह अंक लेकर येहान को 9-5 से पीछे छोड़ा। एक समय 11-11 की बराबरी के बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार सात अंक लेकर 21-13 से गेम जीत 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे गेम में मुकाबला कड़ा रहा और चीनी खिलाड़ी ने सायना को एक-एक अंक लेने के लिए तरसाया।


ये भी पढ़ें

image

ये भी पढ़ें

image