28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता मिशन: पीएम का न्योता गर्व की बात- मल्लेश्वरी

कर्णम मल्लेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन से जुडऩे पर कहा है कि पीएम से इस मिशन से जुडऩे का न्योता मिलना मेरे लिए गर्व की बात है

2 min read
Google source verification
karnam mallashwary, clean misshion, pm mode

carnam mallshwry

नई दिल्ली. ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने प्रधानमंत्रनरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन से जुडऩे पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि पीएम से इस मिशन से जुडऩे का न्योता मिलना मेरे लिए गर्व की बात है जिसे वह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकतीं। मल्लेश्वरी ने कहा कि उन्हें यह न्योता उनके ओलम्पिक पदक जीतने की 17वीं वर्षगांठ के मौके पर प्राप्त हुआ है, जो उनके लिए किसी अमूल्य तोहफे से कम नहीं है।
देश को आप पर गर्व है
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने मल्लेश्वरी से अनुरोध करते हुए कहा था कि देश की पहली महिला ओलम्पिक मेडलिस्ट होने के साथ ही उन्होंने विश्व मानचित्र पर जो अपनी छवि बनाई है, उससे देश को उन पर गर्व है। देश की नारी शक्ति की प्रतीक होने के नाते महिलाओं का स्वास्थ्य और साफ-सफाई देश के लिए कितनी अहम होती है, इससे आप भली-भांति वाकिफ हैं। उन्हें विश्वास है कि इस अभियान में आपकी भागीदारी भारतवासियों को इस अभियान के प्रति प्रेरित करेगी। प्रधानमंत्री ने उन्हें लिखे संदेश में यह भी कहा कि आप अपने अनुभव नरेंद्र मोदी एप पर व्यक्त कर सकती हैं।
पहली महिला ओलंपिक मेडलिस्ट
मल्लेश्वरी ने 19 सितम्बर, 2000 को सिडनी ओलम्पिक में देश की पहली महिला ओलम्पिक मेडलिस्ट होने का गौरव हासिल किया था। तब मल्लेश्वरी ने कुल 240 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया था। उन्होंने स्नैच में 110 और क्लीन एंड जर्क में 130 किलो वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। यह उपलब्धि आज तक कोई भारतीय वेटलिफ्टर हासिल नहीं कर सका है। इसके अलावा मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 में विश्व खिताब भी अपने नाम किया था । उन्हें 1998 के बैंकॉक एशियाई खेलों में रजत हासिल हुआ था। उनके नाम 11 स्वर्ण सहित 29 अंतरराष्ट्रीय खिताब हैं।
देशवासियों से की स्वच्छता की अपील
मल्लेश्वरी ने कहा कि वह गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिङ्क्षफ्टग चैम्पियनशिप में पर्यवेक्षक की हैसियत से गई थीं, जहां भारतीय वेटलिफ्टरों ने 34 रिकॉर्ड क़ायम करके अपने दबदबे का परिचय दिया था। इस चैम्पियनशिप से लौटने के बाद उन्होंने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि उन्हें उनके ओलम्पिक पदक की वर्षगांठ से ठीक पहले प्रधानमंत्री का यह अमूल्य उपहार हासिल होगा। उन्होंने कहा कि 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं पुण्यतिथि है। इस अभियान के अंतर्गत दो अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा, मैं इस अभियान के साथ जुड़कर देशवासियों से देश को स्वच्छ रखने की अपील करती हूं और यह काम मैं निरंतर करती रहूंगी।