
डेनमार्क ओपन: वर्ल्ड नंबर -2 अकाने यामागुची को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची सायना नेहवाल
नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का डेनमार्क ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज जापान की अकाने यामागुची को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। प्री क्वार्टर फाइनल में सायना ने अकाने के खिलाफ दमदार खेल का प्रदर्शन किया। सायना और यामागुची के बीच खेला गया ये मुकाबला टक्कर वाला रहा। लेकिन सायना ने शुरुआत से अंत तक अपने खेल को नियंत्रित रखते हुए शानदार जीत हासिल की।
36 मिनट में हासिल की जीत-
सायना ने वर्ल्ड नम्बर-2 यामागुची को केवल 36 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में अब सायना का सामना शुक्रवार को जापान की साएना कावाकामी और एक अन्य जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।
यामागुची पर मिली जीत है बड़ी-
भारत की स्टार सायना इस समय बैडमिंटन रैंकिंग में 10वें नंबर पर है। जबकि अकाने यामागुची दूसरे नंबर पर। ऐसे में इस मुकाबले में यामागुची जीत की हॉट फेवरेट बताई जा रही थी। यामागुची ने पहले भी कई बार सायना को कोर्ट पर शिकस्त दी है। लेकिन इस मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची की सभी तरकीबों को धता बताते हुए जीत हासिल की।
Published on:
18 Oct 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
