22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Denmark Open : एक घंटे 21 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सायना नेहवाल ने हासिल की जीत

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को यहां डेनमार्क ओपन के पहले दौर में मंगलवार को जीत हासिल करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। सायना ने महिला एकल के राउंड-32 में हांगकांग चेयुंग नगान यी को कड़े संघर्ष में 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Oct 16, 2018

Denmark Open: Saina Nehwal survives first round in a crucial game

Denmark Open : एक घंटे 21 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सायना नेहवाल ने हासिल की जीत

नई दिल्ली।भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को यहां डेनमार्क ओपन के पहले दौर में मंगलवार को जीत हासिल करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। सायना ने महिला एकल के राउंड-32 में हांगकांग चेयुंग नगान यी को कड़े संघर्ष में 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी। भारतीय खिलाड़ी ने एक घंटे 21 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में फतह हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पहले गेम में हारने के बाद की वापसी
वर्ल्ड नंबर-11 सायना ने इस जीत के बाद चेयुंग नगान यी के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है। प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का करियर रिकॉर्ड 1-6 का है। यामागुची ने पहले दौर के मुकाबले में स्पेन की बीट्रिज कोरेल्स को 21-18 15-21 16-21 से हराया। सायना ने पहला गेम 20-22 से हारने के बाद दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 21-17 से गेम जीत लिया।

रोमांचक रहा तीसरा गेम
तीसरा गेम दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी रोमांचक रहा। तीसरे गेम में सायना ने 4-2 की बढ़त के साथ शुरुआत की। लेकिन यी ने एक समय 17-17 की बराबरी हासिल क ली थी। भारतीय खिलाड़ी फिर 21-22 से पीछे हो गई। लेकिन इसके बाद उन्होंने पहले तो 22-22 से बराबरी हासिल की और फिर 24-22 से गेम तथा मैच अपने नाम कर लिया