3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉकीः भारत और रूस के बीच शुक्रवार को होगी भिड़ंत

टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने से दो कदम दूर भारतीय हॉकी टीम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Nov 01, 2019

india_hockey_team.jpg

भुवनेश्वर। भारत की पुरुष हॉकी टीम शुक्रवार को अपने से नीचे रैंकिंग की रूसी टीम के साथ ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम टोक्यो में अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए टिकट बुक करने की राह से दो मैच दूर है।

मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष टीम को रूसी टीम के खिलाफ संभावित विजेता माना जा रहा है। कोच ग्राहम रीड ने हालांकि कहा है कि वह रूसी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे क्योंकि एक मैच में खराब खेल भारत के ओलंपिक खेलने के सपने को तोड़ सकता है।

भारत के लिए मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, एसवी सुनील, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय और सिमरनजीत सिंह अग्रिम पंक्ति में अहम भूमिका अदा करेंगे।

ड्रैक फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह और बीरेंद्र लाकरा बैकलाइन में अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगे जबकि मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत के अलावा विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा और हार्दिक सिंह पर जिम्मेदारी होगी।

गोलकीपर के तौर पर अनुभवी पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश पोस्ट की रक्षा करेंगे। कुल मिलाकर कलिंगा स्टेडियम में होने वाला यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।