5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एचएस प्रणॉय

एचएस प्रणॉय ने चीन के लिन डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से हराया। प्रणॉय ने अपने विरोधी को एक घंटे दो मिनट में दी शिकस्त।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Aug 21, 2019

hs_prannoy.jpg

बासेल। भारत के एचएस प्रणॉय ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन चीन के लिन डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से पराजित किया। प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता।

इस जीत के साथ प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 3-2 का कर लिया है। प्रणॉय पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने डेन को तीन बार हराया है।

प्रणॉय ने मैच में धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी। उन्होंने पहले तो 8-3 और फिर 12-5 की बढ़त बना ली। प्रणॉय ने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।

डेन ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की। एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी रहने के बाद डेन ने पहले तो 10-7 और फिर 14-9 की बढ़त कायम कर ली। चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद 17-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया।

तीसरे गेम में प्रणॉय ने शुरुआत में ही 4-1 की बढ़त बनाई जिसे थोड़ी देर बाद उन्होंने एक 10-5 तक पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 19-7 की शानदार बढ़त बना ली और फिर 21-7 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रणॉय के सामने टॉप सीड जापान के केंटो मोमोटा की चुनौती होगी। वल्र्ड नंबर-1 मोमोटा के खिलाफ प्रणॉय करियर के पिछले चार मुकाबलों में एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।