5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hockey5 World Cup: क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से 4-7 से हारा भारत, खिताबी दौड़ से बाहर

मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को एफआईएच हॉकी5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को नीदरलैंड ने 7-4 से हरा दिया। राहील (पहला, सातवां और 25वां मिनट) के अलावा मनदीप मोर (11वां मिनट) ने भारत के लिये गोल दागे।

2 min read
Google source verification
hockey.png

Hockey5s Men World Cup 2024: ओमान में चल रहे एफआईएच हॉकी5एस पुरुष विश्व कप 2024 के क्वार्टर फाइनल में भारत को नीदरलैंड से 4-7 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत का वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया है और वह खिताब की रेस से बाहर हो गया है।

भारत ने मैच की शुरुआत आक्रामक ढंग से की थी जिसका फायदा भी उसे मिला जब मैच की शुरुआती मिनट में ही मोहम्मद राहील ने शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया हालांकि भारत की यह खुशी ज्यादा समय तक साथ नही रही और नीदरलैंड ने जवाबी हमला करते हुये सैंडर डी विजन के चौथे मिनट में दागे गोल से मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।

त्वरित बराबरी से प्रभावित हुए बिना भारत ने अपनी आक्रामक रणनीति जारी रखी और मोहम्मद राहील ने सातवें मिनट पर एक और गोल किया। दूसरी ओर नीदरलैंड ने लचीलेपन का प्रदर्शन करते हुए अलेक्जेंडर शॉप (10') के गोल की बदौलत एक बार फिर बराबरी करने में कामयाबी हासिल की।

मैच में आगे-पीछे का दौर जारी रहा और मनदीप मोर ने 11 वें मिनट पर भारत के लिए बढ़त हासिल कर ली। फिर भी, नीदरलैंड ने तेजी से गोल करके जवाबी हमला किया। लुकास मिडेंडोर्प ने 12वें और जेमी वान आर्ट 13वें मिनट पर गोल कर मैच को नीदरलैंड के पक्ष में मोड़ दिया।

हाफटाइम की शुरुआत में सैंडर डी विज़न 15वें ने एक महत्वपूर्ण चुनौती वाला गोल किया, जिससे भारत पिछड़ गया। दूसरे हाफ में नीदरलैंड्स ने अपना दबदबा कायम किया। पेपिजन रेयेन्गा ने 20वें और अलेक्जेंडर शॉप ने 26वें मिनट पर गोल कर अपनी बढ़त को आगे बढ़ाया। मोहम्मद राहील के 25वें मिनट पर साहसिक प्रयास के बावजूद भारत अंततः 4-7 से हार गया। भारत अब पांचवें से आठवें स्थान के लिये अपना अगला मुकाबला आज शाम केन्या के खिलाफ खेलेगा।