23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने स्वीकारा समलैंगिक रिश्ता, जल्द करेंगी शादी

दुती चंद की पार्टनर ओडिशा की रहने वाली है दुती चंद भविष्य में अपनी पार्टनर के साथ शादी भी करना चाहती हैं दुती चंद पर लगते रहे हैं पुरुष होने के आरोप

2 min read
Google source verification
Dutee Chand

Dutee Chand

नई दिल्ली। 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले जेंडर विवाद के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने वालीं भारत की स्टार एथलीट दुती चंद ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। दुती चंद ने बताया है कि वो एक समलैंगिक रिश्ते में हैं। दुती चंद भारत की पहली एथलीट हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस बात का खुलासा किया है कि वो किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि उन्होंने अपनी पार्टनर पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है।

दुती चंद की पार्टनर है ओडिशा की

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में दुती चंद ने बताया है कि वो अपने गृहनगर चाका गोपालपुर (ओडिशा) में एक लड़की के साथ रिश्ते में हैं। उन्होंने उस लड़की का नाम बताने से इनकार कर दिया है। वो नहीं चाहतीं कि उनकी पार्टनर फिजूल में लोगों की नजरों में आए। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी मुझे जज करने का हक नहीं है। यह मेरी निजी पसंद है। इसका सम्मान किया जाना चाहिए। मैं देश के लिए पदक जीतने की कोशिश जारी रखूंगी।’’

दुती चंद पर पुरुष होने के लगते रहे हैं आरोप

बता दें कि जब दुती चंद को 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में बैन किया गया था तो उस वक्त वो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकीं थीं। दुती का टेस्टोस्टोरेन (हार्मोन) बढ़ जाता था, इससे उन पर पुरुष होने के आरोप लगे थे। उनकी अपील पर लुसाने (स्विट्जरलैंड) स्थित खेल मध्यस्थता अदालत ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) के फैसले को पलट दिया था। इसके बाद दुती 2016 रियो ओलिंपिक में हिस्सा ले सकीं थीं, जहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।

भविष्य में अपनी पार्टनर के साथ घर बसाना चाहती हैं दुती चंद

अपने समलैंगिक रिश्ते का खुलासा करते हुए दुती चंद ने कहा है, ‘‘मुझे ऐसा कोई मिला है, जो मेरा लाइफपार्टनर है, मैं मानती हूं कि हर किसी को इस बात की आजादी होनी चाहिए कि वह किसके साथ जीवन बिताना चाहता है। मैंने हमेशा उन लोगों के हक में आवाज उठाई है जो समलैंगिक रिश्तों में रहना चाहते हैं। यह किसी की निजी पसंद है। मेरा ध्यान फिलहाल वर्ल्ड चैम्पियशिप और ओलिंपिक खेलों पर है, लेकिन मैं भविष्य में उसके साथ घर बसाना चाहती हूं।’’