13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैडमिंटन : सुदीरमन कप के लिए भारतीय टीम घोषित, सिंधु, श्रीकांत और सायना को मिली जगह

सुदीरमान कप 19 से 26 मई तक होगा आयोजित भारत इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है इस सीजन में मिला है भारत को कठिन ड्रॉ

less than 1 minute read
Google source verification
kidambi srikanth and pv sindhu

बैडमिंटन : सुदीरमन कप के लिए भारतीय टीम घोषित, सिंधु, श्रीकांत और सायना को मिली जगह

नई दिल्ली : चीन के नेनिंग शहर में अगले महीने 19 से 26 मई तक होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम की अगुवाई भारतीय शीर्ष महिला और पुरुष शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत करेंगे। रियो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता सिंधु और श्रीकांत के अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल और समीर वर्मा को भी इस टीम में जगह मिली है।

भारत को मिली है आठवीं सीड
2017 में खेले गए इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था। इसके अलावा भारतीय टीम 2011 में भी क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। इस बार टूर्नामेंट में भारत को आठवीं सीड दी गई है।

भारत को मिला है कठिन ड्रॉ
इस बार भारत को कठिन ड्रॉ मिला है। उसे ग्रुप डी में चीन और मलेशिया के साथ रखा गया है। चीन और मलेशिया दोनों इस टूर्नामेंट को 10 बार जीत चुकी हैं। भारत 2011 और 2017 दो बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा है और दोनों बार उसे चीन ने हराकर बाहर किया था।
शीर्ष वरीय जापान को ग्रुप ए में थाईलैंड और रूस के साथ रखा गया है। इंडोनेशिया के ग्रुप बी में डेनमार्क और जापान की टीमें है, जबकि गत चैम्पियन कोरिया के ग्रुप सी में चीनी ताइपै और हांगकांग हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

भारतीय टीम :

पुरुष : किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, सात्विसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, मनु अत्री, बी. सुमीत रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा।

महिला : पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा, एन. सिक्की रेड्डी, पूर्विशा एस राम और जे. मेघना।