13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लानत है भारत में टैलेंट नहीं, आज भी जाति देखते हैं लोग

हिमा इस बार स्वर्ण पदक को लेकर नहीं बल्कि गूगल पर ट्रेंड करने कि वजह से सुर्ख़ियों में है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में हिमा के बारे में सबसे ज्यादा क्या गूगल किया गया। हेमा कि जाती। जी हां! आप ने सही सुना इस देश में टैलेंट नहीं, आज भी जाति देखते हैं लोग।

2 min read
Google source verification
hema

लानत है भारत में टैलेंट नहीं, आज भी जाति देखते हैं लोग

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते अंडर-20 आईएएएफ चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचने वाली असम की महिला धावक हिमा दास एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। हिमा इस बार स्वर्ण पदक को लेकर नहीं बल्कि गूगल पर ट्रेंड करने कि वजह से सुर्ख़ियों में है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में हिमा के बारे में सबसे ज्यादा क्या गूगल किया गया। हेमा कि जाती। जी हां! आप ने सही सुना इस देश में टैलेंट नहीं, आज भी जाति देखते हैं लोग।

एक बार फिर शर्मसार हुआ भारत
अंडर-20 आईएएएफ चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत देश का नाम रोशन करने वाली भारत की बेटी हिमा को इस हफ्ते गूगल में जमकर सर्च किया गया। लेकिन भारत में लोगों ने उनके टैलेंट की वजह उनकी जाति जानना ज्यादा अहम समझा। अपनी संस्कृति और सभ्यता का गाना गाने वाले इस देश के लोगों ने शर्म की सारी हदें पार कर दी। गूगल पर जब आप हिमा सर्च करेंगे तो उनके नाम के बाद 'हिमा दास कास्ट' लिख कर आएगा। ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो इस से पहले भी भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने जब रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था, तब भी उनकी जाति के बारे में गूगल पर काफी लोगों ने सर्च किया था। ये बहुत शर्म की बात है के जब भी कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर देश के लिए कोई पदक जीतता है तब लोग उसके संघर्ष की कहानी और उसका बैकग्राउंड सर्च करने की वजाये उसकी जाति सर्च करते हैं। 21 सदी में आज भी भारत में जाति,धर्म जैसी दकियानूसी बातें मायने रखती हैं।

पीएम मोदी ने किया था ये ट्वीट
बता दें हिमा आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत दिग्गज हस्तियों ने हिमा को इतिहास रचने पर बधाइयां दी थी। असम की रहने वालीं हिमा ने 51.46 सेकंड का समय लेते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था 'हिमा की जीत के कभी न भूलनेवाले पल। जीतने के बाद जिस तरीके से वह तिरंगे को खोज रही थीं और फिर राष्ट्रगान के वक्त उनका भावुक होना मेरे दिल को छू गया। इस विडियो को देखकर कौन ऐसा भारतीय होगा जिसकी आंखों में खुशी के आंसू नहीं होंगे!'