28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JK Open: 4 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट, उदायन माने, राशिद खान और युवराज सिंह संधु जैसे दिग्गज लेंगे हिस्सा

जम्मू-कश्मीर में देश के शीर्ष पायदान के पर्यटन गंतव्य हैं। जम्मू को पहाड़ों के बीच इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। जम्मू क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल हैं माता वैष्णो देवी मंदिर, अमर महल पैलेस, मुबारक मंडी पैलेस और पटनीटॉप आदि। टूर्नामेन्ट का आयोजन क्षेत्र में गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देने के जम्मू-कश्मीर पर्यटन के प्रयासों के तहत किया जा रहा है।

3 min read
Google source verification
jk.png

भारत में पेशेवर गोल्फ के लिए आधिकारिक अनुमोदित संस्था प्रोफेशन गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) ने आज जम्मू-कश्मीर पर्यटन द्वारा पेश किए गए जे एण्ड के ओपन के तीसरे संस्करण की घोषणा की, जिसका आयोजन 4-7 अक्टूबर 2023 के बीच प्राचीन जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए कुल पुरस्कार राशि इस साल बढ़ाकर रु 50 लाख कर दी गई है। प्रो-एम इवेंट का आयोजन 8 अक्टूबर को किया जाएगा। टूर्नामेन्ट को प्रेज़ेन्टिंग पार्टनर जे एण्ड के टूरिज़्म एवं होस्ट वैन्यू जम्मू तवी गोल्फ कोर्स का समर्थन प्राप्त है।

जम्मू-कश्मीर में देश के शीर्ष पायदान के पर्यटन गंतव्य हैं। जम्मू को पहाड़ों के बीच इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। जम्मू क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल हैं माता वैष्णो देवी मंदिर, अमर महल पैलेस, मुबारक मंडी पैलेस और पटनीटॉप आदि। टूर्नामेन्ट का आयोजन क्षेत्र में गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देने के जम्मू-कश्मीर पर्यटन के प्रयासों के तहत किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में कुछ शानदार गोल्फ कोर्स हैं जैसे जम्मू तवी गोल्फ कोर्स, रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स (श्रीनगर), पहलगाम गोल्फ कोर्स (लिड्डर घाटी) और गुलमर्ग गोल्फ कोर्स। ये कोर्स गोल्फर्स को शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।

आयोजन में हिस्सा लेने वाले भारत के शीर्ष पायदान के पेशेवरों में शामिल हैं उदायन माने, राशिद खान, डिफेंडिंग चैम्पियन युवराज सिंह संधु और पूर्व चैम्पियन हनी बाइसोया आदि। विदेशी चैलेंज का नेतृत्व बांगलादेशी खिलाड़ियों जैसे जमाल हुसैन और बादल हुसैन तथा श्रीलंका के खिलाड़ियों जैसे एन थंगाराजा और मिथुन परेरा द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री अमरजीत सिंह, सरकार के विशेष सचिव, जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने कहा, 'जे एण्ड के ओपन गोल्फ टूर्नामेन्ट एवं पीजीटीआई के साथ अपने एसोसिएशन को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं। यह टूर्नामेन्ट जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराएगा और इसे दुनिया भर से काम एवं छुट्टी के सिलसिले में आने वाले गोल्फ पर्यटकों के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा। पीजीटीआई के साथ हमारी साझेदारी और जम्मू-कश्मीर ओपन के साथ जुड़ने से हम जम्मू-कश्मीर के आकर्षक गोल्फिंग वैन्यूज़ को बड़ी संख्या में लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।'

श्री मानव गुप्ता, सचिव, जम्मू तवी गोल्फ कोर्स ने कहा, 'लगातार दूसरे साल जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में भारतीय पेशेवर गोल्फर्स को लीड करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। हमने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में खेल की सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियां उपलब्ध कराने के लिए काम किया है और हमें विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी यहां खेल का बेहतरीन अनुभव पा सकेंगे। जम्मू-कश्मीर ओपन हमारी स्थानीय गोल्फ प्रतिभा को अच्छा एक्सपोज़र देता है, जिन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ पेशेवरों के साथ मुकाबला करने का मौका मिलता है। इस तरह के अवसर आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर से चैम्पियन गोल्फर्स को उभरने में मदद करेंगे।'

श्री कपिल देव, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, पीजीटीआई ने कहा, 'हमें जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत नज़ारों के बीच पीजीटीआई कार्यक्रम का आयोजन करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। जम्मू तवी गोल्फ कोर्स भारतीय पेशेवर गोल्फर्स को गोल्फ खेलने के अवसर प्रदान करेगा। यह टूर्नामेन्ट जम्मू-कश्मीर के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा, खासतौर पर जम्मू को देशी-विदेशी पर्यटको के लिए गोल्फ पर्यटन के आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।'

श्री उत्तम सिंह, मुंडी, सीईओ, पीजीटीआई ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पर्यटन द्वारा पेश किया गया जम्मू-कश्मीर ओपन का तीसरा संस्करण 2023 पीजीटीआई सीज़न के बहु-प्रतीक्षित टूर्नामेन्ट्स में से एक है, पिछले साल से गोल्फ पेशेवरों की कई यादें भव्य जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के साथ जुड़ी हुई हैं। हम जम्मू-कश्मीर पर्यटन और जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस साल पुरस्कार राशि बढ़ाकर पीजीटीआई को समर्थन दिया है। जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों के लिए हम एक और रोमांचक सप्ताह के लिए बेहद उत्सुक हैं।’

जम्मू तवी गोल्फ कोर्स 18 'होल' का कोर्स है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात डिज़ाइन कर्नल के. डी. बग्गा द्वारा डिज़ाइन किया गया है। कोर्स की शुरूआत 24 अप्रैल 2011 को हुई। यह खूबसूरत गोल्फ कोर्स जम्मू को श्रीनगर से जोड़़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 1 ए पर तवी नदी के किनारे घाटी में स्थित है। कोर्स की लम्बाई तकरीबन 6600 मीटर है, इसमें दो बड़े और तीन छोटे तालाब हैं और पानी का चैनल लगभग 3200 मीटर लम्बा है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देने तथा युवकों एवं युवतियों को गोल्फ पेशेवर के रूप में विकसित करने के दृष्टिकोण के साथ जम्मू तवी गोल्फ कोर्स की प्रतिष्ठित परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया।