भारतीय जूनियर हॉकी टीम के विश्व विजेता बनने के बाद देश में हर तरफ जश्न सा माहौल है। आखिर क्यों ना हो। भारतीय युवा बिग्रेड ने 15 साल बाद दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतकर देश और हॉकी प्रेमियों को गौरवान्वित होने का मौका जो दिया है। इस अद्भुत क्षण के प्रतिक्रिया स्वरूप विश्व चैंपियंस के जोरदार स्वागत और उनपर इनामों के बौछार का सिलसिला शुरू हो चुका है।