भारत के कई शीर्ष खिलाड़ी पहले ही हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर
चीन। चाइना ओपन सुपर सीरीज 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट ( China Open Super Series 750 badminton Tournament ) से भारत के लिए बुरी ख़बर है। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार पारूपल्ली कश्यप ( Parupalli Kashyap ) हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
टूर्नामेेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में कश्यप को बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
देर से लय में लौटे कश्यपः
विक्टर के सामने कश्यप की एक चली और उन्हें सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। पहले राउंड में कश्यप काफी कमजोर नजर आए लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। कश्यप देर से लय में आए जो उनकी हार टालने के लिए नाकाफी साबित हुआ।
इससे पहले चाइना ओपन के पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें नंबर के खिलाड़ी थम्मासीन सित्तिकोम सीधे सेटों में शिकस्त थी। भारतीय स्टार ने यह मुकाबला 21-14, 21-13 से अपने नाम किया था।