
नई दिल्ली। कोरिया सुपर सीरीज में शुक्रवार का दिन भारत के लिए थोड़ी खुशी और थोड़ा गम वाला रहा। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। जहां उनका मुकाबला चीन की ही बिंगजियाओ से होगा। दूसरी तरफ पुरुष एकल वर्ग में भारतीय शटलर समीर वर्मा को हार कर बाहर होना पड़ा। अब इस सुपर सीरीज में भारत की उम्मीदें केवल पीवी सिंधु पर टिकी है।
एक ही जीत मिली
कोरियन ओपन में आज का दिन भारतीय बैडमिंटन के लिए बुरा रहा। उसे सिर्फ एक ही जीत मिली। पुरुष एकल वर्ग में समीर वर्मा को हार मिली जबकि महिला एकल वर्ग में रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक विजेता पी.वी.सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं। पुरुष युगल में हालांकि सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग सेठी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।
सिंधु और मिटानी के बीच रहा रोमांचक मुकाबला
सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की मिनाट्सु मिटानी को एक घंटे तीन मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-19, 16-21, 21-10 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना चीन की ही बिंगजियाओ से होगा। जिन्होंने कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-19, 16-21, 21-19 से मात देते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया। बता दें जापान सुपर सीरीज के कारण साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत भाग नहीं ले रहे हैं।
शीर्ष वरीय खिलाड़ी से हारे समीर
समीर का मुकाबला शीर्ष वरीय कोरिया के सान वान हो से था, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी को 20-22, 21-10, 21-13 से मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अंतिम चार में वान का मुकाबला इंडोनेशिया के एंथोनी सिनीसुका गिंटिंग से होगा। गिंटिंग ने जापान के केंटा निशिमोटो को क्वार्टर फाइनल में 21-19, 21-13 से मात दी। पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी को जापान के ताकेशी कामुरा औक केइगो सोनोडो की जोड़ा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-14, 17-21, 21-15 से मात दी।
Published on:
16 Sept 2017 05:13 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
