28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंग के कंधे पर लंदन में तिरंगा फहराने की जिम्मेवारी

लंदन में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में अपने लिए देवेंदर सिंह कंग ने जगह बनायी है

2 min read
Google source verification
davinder sing kang

davinder sing kang

नई दिल्ली । लंदन में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में अपने लिए देवेंदर सिंह कंग ने जगह बनायी है ।कंग ने 84.22 मीटर भाला फेंक कर यह गौरव हासिल किया है। उन्होंने तीसरे प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की।आपको बता दूं कि फाइनल राउंड में पहुंचने के बाद कंग ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता था, जो अभी तक किसी भारतीय ने ना किया हो। 28 वर्षीय कंग पहले ऐसे भारतीय हैं, जो इस विश्वचैंपियन के फाइनल में पहुंचे हैं। कंग कुछ दिनों पहले कंधे की चोट से जूझ रहे थे।कुछ समय पहले मारिजुआना टेस्ट में वे पॉजिटीव पाये गये थे, बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह मिली थी।

कंग के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी

वर्ष 1983 में पहली चैम्पियनिशप के बाद से ही भारत इस प्रतियोगिता में भाग लेता रहा है लकिन 2003 में लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बाबी जार्ज के कांस्य पदक के अलावा उसने कोई पदक हासिल नहीं किया है ।हाल में भुवनेश्वर में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय एथलीटों द्वारा जीते गये पदक प्रशंसनीय हैं लेकिन महाद्वीपीय प्रतियोगिता में मिली सफलता का इस वैश्विक टूर्नामेंट में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।कंग के कंधे पर पिछले 34 सालों में भारतीय खिलाडी जो नही कर सके वह करने की जिम्मेवारी होगी।

नीरज चोपड़ा से नही पूरी हो पायी उम्मीद

हालांकि चोपड़ा के परफॉरमेंस को देखते हुए उनसे इस चैंपियनशिप में काफी उम्मीद की जा रही थी ,लेकिन भाग्य ने चोपड़ा का साथ नहीं दिया और वो चैंपियनशिप से बहार हो गए। हालांकि चोपड़ा के बारे में पूछने पर कंग ने कहा की ग्रुप बी में क्या चल रहा था इसके बारे में मुझे ज्यादा कुछ नही मालूम है पर मुझे आर के नैर ने इस बात की जानकारी दी है कि चोपड़ा इस चैंपियनशिप से बहार हो गए हैं ,बाबजूद मैं कह सकता हूं कि चोपड़ा ने अच्छा एफर्ट लगाया था ।