
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और पूर्व शूटिंग चैंपियन रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बेटे मानवादित्य सिंह राठौड़ ( Manavaditya singh rathore ) भी शूटिंग में अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। मानवादित्य सिंह राठौड़ ने 8वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप (Rajasthan State Open Shooting Champioship) में 3 गोल्ड मेडल समेत कुल 4 मेडल जीते हैं। मानवादित्य ने ये मेडल चैंपियनशिप की ट्रैप जूनियर, डबल ट्रैप सीनियर और जूनियर में गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं सीनियर ट्रैप में वो गोल्ड जीतने वाले अधिराज सिंह राठौड़ के बराबर रहे, लेकिन काउंटबैक नियम के चलते उन्हें रजत पदक मिला। यह प्रतियोगिता जयपुर की जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित हुई।
मानवादित्य ने खेलो इंडिया में जीता था गोल्ड मेडल
आपको बता दें कि मानवादित्य शूटिंग में आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने खेलो इंडिया में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने अंडर-21 ट्रैप निशानेबाजी में गोल्ड पर निशाना लगाया था। इतना ही नहीं मानवादित्य को भारतीय खेल प्राधिकरण की ओलिंपिक खेलों के लिए टार्गेट ओलिंपिक पॉडियम स्कीम में भी शामिल किया गया है। वे अपनी तैयारी का श्रेय पिता राज्यवर्धन राठौड़ को देते हैं। मानवादित्य देश के साथ ही विदेश में भी ट्रेनिंग करते हैं और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते रहे हैं।
पिता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी रह चुके हैं शूटिंग चैंपियन
आपको बता दें कि मानवादित्य के पिता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शूटिंग चैंपियन रहे हैं और फिलाहल वो राजनीति में हैं। राठौड़ राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से सांसद हैं और मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में कैबिनेट मिनिस्टर भी रहे थे। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलिंपिक में डबल ट्रेप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। उस समय तक यह ओलिंपिक में किसी भी भारतीय का व्यक्तिगत तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। बाद में 2008 में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था।
Updated on:
20 Aug 2019 11:40 am
Published on:
20 Aug 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
