5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी भारतीय एथलीट को ओलंपिक में मेडल जीतते देखना चाहते थे मिल्खा सिंह

मिल्खा ने एक बार युवा एथलीटों को संबोधित करते हुए अपनी अंतिम इच्छा बताई थी।

2 min read
Google source verification
milkha_singh_3.png

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह कोरोना से जंग हार गए। शुक्रवार रात को उनका निधन हो गया। हालांकि उनका एक सपना अधूरा रह गया। मिल्खा सिंह 60 साल पहले ओलंपिक पदक जीतने से मात्र कुछ इंचों से दूर रह गए थे। ओलंपिक में एथलेटिक्स में किसी भारतीय को पदक जीतते देखना उनका सपना था। मिल्खा सिंह का 400 मीटर का रिकॉर्ड 38 साल तक जबकि 400 मीटर एशियन रिकॉर्ड 26 साल तक कायम था। सिंह के परिवार में तीन बेटियां डॉ मोना सिंह, अलीजा ग्रोवर, सोनिया सांवल्का और बेटा जीव मिल्खा सिंह हैं। गोल्फर जीव, जो 14 बार के अंतरराष्ट्रीय विजेता हैं, भी अपने पिता की तरह पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं।

ओलंपिक में पदक जीतते देखना चाहते थे
मिल्खा ने एक बार युवा एथलीटों को संबोधित करते हुए कहा था, 'मरने से पहले मिल्खा सिंह का एक सपना है-हिंदुस्तान को ओलंपिक में पदक मिले। मैं मरने से पहले, किसी भारतीय एथलीट को ओलंपिक में पदक जीतते देखना चाहता हूं। भारत के पास ओलंपिक में एथलेटिक्स में अब एक भी ओलंपिक पदक नहीं है। मिल्खा तब लोकप्रिय हुए जब उन्होंने 1960 के रोम ओलंपिक खेलों में 45.6 सेकंड का समय निकालकर चौथा स्थान हासिल किया। उस समय तक, यह एक व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने के लिए एक भारतीय एथलीट के सबसे करीब था।

यह भी पढ़ें— पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे मिल्खा सिंह, पंडित नेहरू के कहने पर गए और 'फ्लाइंग' सिख बनकर लौटे

सप्ताह में एक दो बार करते थे स्टेडियम का दौरा
पी.टी. ऊषा 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में 400 मीटर दौड़ में एक कांस्य पदक से चूक गईं। उन्होंने 55.42 सेकेंड का समय निकाला और केवल 0.01 सेकेंड से कांस्य पदक से चूक गई। सेक्टर 7 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भीतर चंडीगढ़ का सात लेन का सिंडर ट्रैक अभी भी इच्छुक और अनुभवी एथलीटों का घर है। एथलेटिक्स कोच शिव कुमार जोशी ने चंडीगढ़ से आईएएनएस से कहा कि मिल्खा सिंह सप्ताह में एक या दो बार स्टेडियम का दौरा करते थे और अक्सर कोचों के साथ प्रशिक्षण विधियों पर चर्चा करते थे। उनका घर खेल परिसर के करीब था। हम भी उनसे मिलने गए थे क्योंकि वह 1978 से 1999 तक चंडीगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के अध्यक्ष थे।

यह भी पढ़ें— कोरोना के चलते फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

युवा एथलीटों में भरते थे जोश
मिल्खा नियमित रूप से युवाओं को जोश से भर देते थे। उन्होंने एथलीटों से कहा था, 'मैंने रोम ओलंपिक के लिए बहुत कठिन प्रशिक्षण लिया था। मैंने अक्सर कठिन प्रशिक्षण सत्रों के बाद खून की उल्टी की। मुझे पदक जीतने का भरोसा था। लेकिन यह मेरा दिन नहीं था। मैं अपने जीवन में जो हासिल करने में असफल रहा, वह आपको भारत के लिए गौरव हासिल करने के प्रयास करने चाहिए।'