बच्चे के जन्म के बाद रिंग में वापसी के लिए तैयार ऋतु फोगाट, जापान की मियूरा से इस दिन होगी फाइट
30 वर्षीय भारतीय स्टार ने पिछले साल बच्चे को जन्म दिया। उसके पांच महीने बाद ही वो फुल टाइम ट्रेनिंग में जुट गईं ताकि MMA में जल्द से जल्द वापसी कर देश का नाम रौशन कर सकें। उनकी दोबारा वापसी में दोनों परिवारों (ससुराल और मायके) का बहुत अहम योगदान रहा है।


MMA Fighter Ritu Phogat: ऋतु फोगाट ने करियर की शुरुआत में रेसलिंग में देश का नाम ऊंचा किया, फिर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में जाकर इतिहास रचा और अब वो मां बनने के बाद वापसी कर नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं। भारत की नंबर एक MMA फाइटर 20 फरवरी को होने जा रहे ONE 171 इवेंट की एटमवेट फाइट में जापान की धांसू खिलाड़ी अयाका मियूरा से दो-दो हाथ करने जा रही हैं। ये दो जबरदस्त फाइटरों के बीच की शानदार टक्कर होगी, जिसमें रेसलिंग बैकग्राउंड वाली फाइटर के सामने जूडो बैकग्राउंड वाली फाइटर होगी।
2024 में बच्चे को दिया जन्म
30 वर्षीय भारतीय स्टार ने पिछले साल बच्चे को जन्म दिया। उसके पांच महीने बाद ही वो फुल टाइम ट्रेनिंग में जुट गईं ताकि MMA में जल्द से जल्द वापसी कर देश का नाम रौशन कर सकें। उनकी दोबारा वापसी में दोनों परिवारों (ससुराल और मायके) का बहुत अहम योगदान रहा है।
फोगाट का मानना है कि मां बनना एक बेहद सुखद अहसास है और अब वो अपने बेटे के लिए कामयाबी की नई इबारत लिखना चाहती हैं। MMA जैसे कठिन खेल में मां बनने के बाद वापसी काफी चुनौती भरी हो जाती है। इस पर उन्होंने कहा, “सबके जीवन में पर्सनल और प्रोफेशनल चैलेंज आते ही हैं। ऐसे में मेरे जीवन में भी चैलेंज रहे। उन चैलेंज ने मुझे पुश किया कि मैं अपने गेम की तरफ ध्यान दूं और अच्छी वापसी करूं।” फोगाट किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। पूरा देश और खेलप्रेमी उनके परिवार की रेसलिंग विरासत से भली-भांति परिचित हैं। लेकिन उन्होंने दो खेलों में सफलता से दिखाया कि अगर इरादे मजबूत हों तो क्या कुछ हासिल नहीं जा सकता।
प्रतिद्वंदी की बजाय अपने खेल पर है उनका ध्यान
फोगाट का सामना एक ऐसी फाइटर से होगा, जो लगातार पिछली तीन फाइट में जीत अपने नाम कर चुकी हैं। वो अपनी विरोधियों को नीचे गिराकर दम घोंटने वाले “अयाका लॉक” मूव में फंसाकर हार मानने पर मजबूर कर देती हैं।
लेकिन ऋतु का कहना है कि वो अपने रेसलिंग गेम पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने इस बारे में बताया, “अयाका मियूरा काफी अनुभवी फाइटर हैं। मैं यही कहूंगी कि वो मेरे लिए बहुत ही अच्छी प्रतिद्वंदी हैं। अगर हम ये कहें कि ये गेम रेसलिंग बनाम जूडो का है। देखते हैं कि रेसलिंग जीतती है या फिर जूडो।“
Hindi News / Sports / Other Sports / बच्चे के जन्म के बाद रिंग में वापसी के लिए तैयार ऋतु फोगाट, जापान की मियूरा से इस दिन होगी फाइट