22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neeraj Chopra Classic 2025 Live Streaming: नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में दिखाएंगे दम, जानें भारत में कब-कहां देखें इवेंट

Neeraj Chopra Classic 2025: नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में कुल 12 जैवलिन थ्रोअर हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के 5 जबकि 7 विदेशी एथलीट शिरकत कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra (Photo Credit- IANS)

Neeraj Chopra Classic 2025: बेंगलुरु का श्री कांतीरवा स्टेडियम नीरज चोपड़ा क्लासिक के लिए पूरी तरह से तैयार है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की ओर से अनुमोदित दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और JSW स्पोर्ट्स द्वारा सह-आयोजित इस कार्यक्रम में दुनिया के शीर्ष जैवलिन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य प्रतियोगियों में स्वयं नीरज चोपड़ा और 2016 रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थॉमस रोहलर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों का एक मजबूत ग्रुप शामिल है।

कुल 12 एथलीट ले रहे हिस्सा

नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में कुल 12 जैवलिन थ्रोअर हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के 5 जबकि 7 विदेशी एथलीट शिरकत कर रहे हैं। पांच भारतीयों में नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, रोहित यादव, साहिल सिलवाल, यशवीर सिंह हैं, जबकि विदेशी एथलीटों में थॉमस रोहलर (जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका), मार्टिन कोनेकनी (चेक गणराज्य), लुइज़ मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील), रुमेश पथिरगे (श्रीलंका) और साइप्रियन मिर्जग्लोड (पोलैंड) हिस्सा लेंगे।

भारत में Neeraj Chopra Classic 2025 कब और कहां शुरू होगा?

नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 बेंगलुरु स्थित श्री कांतीरवा स्टेडियम स्टेडियम में 5 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

Neeraj Chopra Classic 2025 का टीवी पर प्रसारण किस चैनल पर होगा?

नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स-2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर देख सकेंगे।

भारत में Neeraj Chopra Classic 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 को भारत में जियोस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।

Neeraj Chopra Classic 2025 का टिकट कहां खरीदें?

नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 का टिकट District By Zomato पर खरीद सकेंगे। टिकट खरीदने का लिंक https://www.district.in/events/neeraj-chopra-classic-2025-may24-2025-buy-tickets

यह भी पढ़ें- DPL 2025: नई दिल्ली में होगा ऑक्शन, मार्की प्लेयर्स को मिलेंगे इतने रुपए, इस बार 520 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला