29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neeraj Chopra wins Gold: ‘बेस्ट थ्रो नहीं’ फिर भी फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, डीपी मनु को मिला सिल्वर

डायमंड लीग में 88.36 मीटर दूर भाला फेंकाने वाले नीरज ने फेडरेशन कप में मात्र 82.27 मीटर का थ्रो कर गोल्ड हासिल कर लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।

less than 1 minute read
Google source verification

Neeraj Chopra wins Gold, Federation Cup: दोहा डायमंड लीग 2024 का खिताब गवाने के बाद भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अब जोरदार वापसी की है। ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। नीरज ने यहां 82.27 मीटर दूर भाला फेंकते हुए पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हालांकि यह नीरज का बेस्ट थ्रो नहीं था।

डायमंड लीग में 88.36 मीटर दूर भाला फेंकाने वाले नीरज ने यहां मात्र 82.27 मीटर का थ्रो कर गोल्ड हासिल कर लिया। उनके अलावा किशोर जेना और डीपी मनू ने भी इस इवैंट में हिस्सा लिया। मनू ने 82.06 मीटर दूर भाला फेंका सिल्वर मेडल जीता। वहीं उत्तम पाटिल ने 78.39 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

हालांकि, फेडरेशन कप में नीरज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और 82.27 मीटर का ही आंकड़ा छुआ। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। वहीं किशोर जेना ने पहले दो थ्रो फाउल फेंके। उसके बाद 75 मीटर और 75.25 मीटर की थ्रो कर पाये और से चूक गए।

फेडरेशन कप जेवलिन थ्रो के फाइनल में इन चारों के अलावा रोहित कुमार, शिवपाल सिंह, प्रमोद, कुंवर अजयराज सिंह, मनजिंदर सिंह, बिबिन एंटोनी, विकास यादव और विवेक कुमार ने हिस्सा लिया। यह ओलंपिक क्वालिफिकेश का भी जरिया था।

इससे पहले डायमंड लीग में 88.36 मीटर का थ्रो फेंकने के बावजूद नीरज खिताब हार गए थे और दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। चेक रिपब्लिक के याकूब वाडलेच ने 88.38 मीटर थ्रो कर खितब अपने नाम किया था। वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 86.62 मीटर का थ्रो कर तीसरा स्थान हासिल किया था।

Story Loader